Best Career Option: अगर आपको स्टैट्स में है इंटरेस्ट, स्टैटिस्टिक्स में बनाएं करियर, ये हैं बेहतरीन जॉब प्रोफाइल्स
Career In Statistics In India: आजकल भारत के स्टूडेंट्स स्टैटिस्टिक्स में करियर बनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी बेहतरीन करियर की तलाश कर रहे हैं, तो स्टैटिस्टिक्स से जुड़े कोर्स करके अपना फ्यूचर बना सकते है. यहां जानें बेहतरीन कोर्सेज और जॉब प्रोफाइल्स के बारे में...
Career In Statistics In India: पूरी दुनिया में सरकारें अपने सारे कामकाज के लिए काफी प्लानिंग करती है. इसके लिए स्टैटिस्टिक्स के जरिए एक मजबूत आधार और नतीजे पेश किए जाते हैं. इस डिजिटल दौर में स्टैटिस्टिक्स को नजरअंदाज नहीं कर सकते. इसके तहत डेटा कलेक्शन, ऑर्गेनाइजेशन, एनालिसिस, इंटरप्रिटेशन और प्रेजेंटेशन की स्टडी शामिल होती है. इंडिया में भी स्टैटिस्टिक्स काफी इंटरेस्टिंग स्टडी सब्जेक्ट बन गया है. आज हम आपको भारत में स्टैटिस्टिक्स से जुड़े बेहतरीन करियर्स और जॉब प्रोफाइल्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं.
क्या है स्टैटिस्टिशियन का काम
इस फील्ड से जुड़े कोर्सेज करके एक स्टैटिस्टिशियन के तौर पर करियर की शुरुआत करते हैं. पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर्स में स्टैटिस्टिशियन डेटा को कलेक्ट, ऑर्गनाइज और इन्टरप्रेट करते हैं. ये प्रोफेशनल्स सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अपनी डेटा रिपोर्ट्स के जरिए बड़े सटीक अनुमान पेश करते हैं. इन रिपोर्ट्स पर विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्र की योजनाओं की सफलता बहुत हद तक निर्भर करती है.
जॉब प्रोफाइल्स
स्टैटिस्टिशियन
ये प्रोफेशनल्स बिजनेस, इंजीनियरिंग, साइंस और फाइनेंस समेत तकरीबन हर क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए डेटा कलेक्ट कर उसका एनालिसिस करते हैं.
बिजनेस एनालिस्ट
ये पेशेवर अपने क्लाइंट्स की बिजनेस की जरूरतों को एनालाइज करते हैं.
फाइनेंशियल रिस्क एनालिस्ट
इंश्योरेंस और फाइनेंस के क्षेत्र में स्टैटिस्टिकल डेटा का यूज कर रिस्क एनालिसिस करते हैं, ताकि कंपनी को वक्त रहते फाइनेंशियल लॉस से बचाया जा सके.
डेटा एनालिस्ट
क्लाइंट्स के बिजनेस प्रॉफिट के लिए जरूरी इनफॉर्मेशन और डेटा रिपोर्ट पेश करते हैं.
बायो स्टैटिस्टिशियन
ये प्रोफेशनल्स मेडिकल रिसर्च प्रोजेक्ट्स के लिए लिविंग बीइंग्स का स्टैटिस्टिकल डेटा लाइव सैंपल के जरिए कलेक्ट करते हैं. फिर उसका एनालिसिस करते हैं.
मैथमेटिशियन
ये पेशेवर मैथमेटिक्स के बेसिक प्रिंसिपल्स और एडवांस्ड मैथमेटिक्स के जरिए डेटा से जुड़ी रियल टाइम परेशानी को दूर करते हैं.
इकनोमिट्रिशियन
ये प्रोफेशनल्स विभिन्न इकनोमिक टॉपिक्स जैसे- इन्फ्लेशन, कंपनी प्रॉफिट, एम्पलॉयमेंट, डिमांड एंड सप्लाई ऑफ़ गुड्स एंड सर्विसेज से जुड़े स्टैटिस्टिकल डेटा को एनालाइज करते हैं.
कुछ अन्य करियर ऑप्शन्स ये भी हैं
कंटेंट एनालिस्ट
इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट
एक्चुरियल एनालिस्ट
स्टैटिस्टिक ट्रेनर
डाटा साइंटिस्ट
कंसलटेंट
मार्केट रिसर्चर
लेक्चरर/प्रोफेसर
इंडियन स्टैटिस्टिक्स कोर्सेज
स्टूडेंट्स 12वीं मैथमेटिक्स/स्टैटिस्टिक्स विषय के साथ पास करने के बाद इससे संबंधित निम्न कोर्सेज किए जा सकते हैं.
सर्टिफिकेट – स्टैटिस्टिकल मेथड्स एंड एप्लीकेशन्स
डिप्लोमा - स्टैटिस्टिक्स
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स – स्टैटिस्टिक्स
बैचलर - स्टैटिस्टिक्स
बैचलर ऑफ़ साइंस – स्टैटिस्टिक्स (ऑनर्स)
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स – स्टैटिस्टिक्स
मास्टर - स्टैटिस्टिक्स
मास्टर ऑफ़ साइंस – स्टैटिस्टिक्स (ऑनर्स)
मास्टर ऑफ़ फिलोसोफी – स्टैटिस्टिक्स
पीएचडी - स्टैटिस्टिक्स
टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस
इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, बैंगलोर
इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
सेंट ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई
लोयोला कॉलेज, चेन्नई
इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, कलकत्ता
दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
चेन्नई इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, चेन्नई
हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
स्कूल ऑफ़ स्टैटिस्टिक्स (डीएवीवी) इंदौर, मध्य प्रदेश
आकर्षक सैलरी पैकेज
इस फील्ड में एवरेज 2.5 लाख से 3.5 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलता है. वहीं, स्टैटिस्टिशियन वर्क एक्सपीरियंस के बाद 4.5 लाख रुपये सालाना तक कमा सकते हैं. फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर्स में एवरेज 4.40 लाख रुपये और स्टैटिस्टिशियन ट्रेनर को एवरेज 5.65 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलता है. सीनियर डाटा एनालिस्ट को 7.80 लाख रुपये सालाना का सैलरी पैकेज मिलता है.