नई दिल्ली. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 2021-22 सत्र के लिए पीएचडी (PhD), एमफिल (MPhil) और इंटीग्रेटेड एमफिल पीएचडी कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 15 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. आवेदन का स्टेप्स bhuonline.in पर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों को ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा. सभी फाइल “जेपीईजी” प्रारूप में होनी चाहिए. साथ ही इनकी साइज 100 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए.


नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या डेबिट कार्ड या फिर किसी भी ऑनलाइन मोड के जरिए फीस भर सकेंगे. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.


ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 


WATCH LIVE TV