अली ने मेरे लिए खोले अपने घर के दरवाजे...पीएम मोदी ने सुनाया 20 साल पुराना किस्‍सा
Advertisement
trendingNow12525322

अली ने मेरे लिए खोले अपने घर के दरवाजे...पीएम मोदी ने सुनाया 20 साल पुराना किस्‍सा

PM Narendra Modi addresses Indian Community of Guyana: भारत से कोई भी प्रधानमंत्री 50 सालों बाद गुयाना देश की यात्रा की है, पीएम मोदी की यह यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक रही. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए एक कहानी सुनाई, जब वह बिना पद के 20 साल पहले आए थे.

अली ने मेरे लिए खोले अपने घर के दरवाजे...पीएम मोदी ने सुनाया 20 साल पुराना किस्‍सा

PM Narendra Modi Visit Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे और यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. वहीं, 50 से अधिक सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है. पीएम मोदी गुरुवार को गुयाना में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है उससे मैं बहुत प्रभावित हूं. पीएम मोदी ने आभार जताते हुए कहा कि मैं राष्ट्रपति अली को अपने घर के दरवाजे मेरे लिए खोलने के लिए धन्यवाद देता हूं. आतिथ्य की भावना हमारी संस्कृति के मूल में है. मैं पिछले दो दिनों में इसे महसूस कर सकता हूं.

उन्होंने कहा, "मुझे गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' प्राप्त करने पर बहुत सम्मानित महसूस हुआ. मैं इसके लिए गुयाना के लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह 1.4 बिलियन भारतीयों का सम्मान है. यह 3 लाख मजबूत भारतीय-गुयाना समुदाय और गुयाना के विकास में उनके योगदान की मान्यता है.

जब 20 साल पहले बिना पद के गुयाना आए थे मोदी
दो दशक पहले मैं गुयाना देश की यात्रा पर आया था. उस समय मेरे पास कोई आधिकारिक पद नहीं था. मैं एक यात्री के रूप में गुयाना आया था, जो जिज्ञासा से भरा था. अब मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में इस भूमि पर वापस आया हूं. तब और अब के बीच बहुत सी चीजें बदल गई हैं. लेकिन मेरे गुयाना के भाइयों और बहनों का प्यार और स्नेह वैसा ही है, ये मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं."

पीएम मोदी ने गुयाना की दोस्ती का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमारी समानताएं हमारी दोस्ती को एक मजबूत आधार प्रदान करती हैं. तीन चीजें विशेष रूप से भारत और गुयाना को गहराई से जोड़ती हैं. संस्कृति, भोजन और क्रिकेट. मुझे यकीन है कि आप सभी ने दिवाली मनाई होगी.कुछ महीनों में जब भारत होली मनाएगा तो गुयाना भी इस उत्सव को मनाएगा. इस साल दिवाली खास थी क्योंकि राम लला 500 साल बाद अयोध्या लौटे थे. भारत में लोग याद करते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए गुयाना से पवित्र जल और शिलाएं भी भेजी गई थी. महासागरों की दूरी के बावजूद भारत के साथ आपका सांस्कृतिक संबंध मजबूत है. आज जब मैंने आर्य समाज स्मारक और सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल का दौरा किया तो मुझे यह महसूस हुआ. भारत और गुयाना दोनों को अपनी समृद्ध और विविध संस्कृति पर गर्व है.

गुयाना के लोग भारत के शुभचिंतक: पीएएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि गुयाना के लोग भारत के शुभचिंतक हैं. आप भारत में हो रही प्रगति को करीब से देख रहे होंगे. केवल 10 वर्षों में भारत दसवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से बढ़कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. हमारे युवाओं ने हमें दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम बना दिया है. भारत ई-कॉमर्स, एआई, फिनटेक, कृषि, प्रौद्योगिकी और बहुत कुछ के लिए एक वैश्विक केंद्र है. हम मंगल और चंद्रमा तक पहुंच गए हैं. राजमार्गों से लेकर हाईवे, हवाई मार्गों से लेकर रेलवे तक हम अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन गया है.

कुंभ में आने का दिया न्योता
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से कहा कि अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. मैं आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस समागम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं. आप अयोध्या में राम मंदिर भी देख सकते हैं. जनवरी में भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जाएगा. आप पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद भी ले सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि आप में से कई लोग जल्द ही भारत में आएंगे. इनपुट आईएएनएस से

TAGS

Trending news