BSEB Class 12th Exam 2023: 13.18 लाख छात्र देंगे परीक्षा, एग्जाम सेंटर पर लगी धारा 144
Bihar Board Class 12th Exam 2023: जो छात्र परीक्षा के दौरान अपना एडमिट कार्ड अगर घर भूल जाता है, तो भी वो परीक्षा में शामिल हो सकेगा.
Bihar Board Class 12th Exam 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषणा की गई है कि इस साल 13,18,227 स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा देंगे, जिनमें से 6,36,432 छात्राएं और 6,81,795 छात्र हैं. बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक राज्य भर के 1,464 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 79,641 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. यह पहली बार है कि बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक यूनिक आईडी भी तैयार की है.
इस साल छात्रों को 100 फीसदी अतिरिक्त प्रश्न मिलेंगे. पहले ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों में छात्रों को 50 प्रश्नों के उत्तर देने होते थे, लेकिन अब परीक्षा में उनसे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और उन्हें किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. इसी तरह सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों में भी छात्रों को अतिरिक्त प्रश्न मिलेंगे.
बिहार बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को 10 मिनट पहले एक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. निर्धारित समय के बाद रिपोर्ट करने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
सरकार ने परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू कर दी है ताकि छात्रों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति परिसर में प्रवेश न कर सके. परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. प्रत्येक 500 विद्यार्थियों पर एक वीडियोग्राफर नियुक्त किया गया है. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले छात्रों की तलाशी भी ली जाएगी.
बोर्ड ने उन छात्रों की सहायता के लिए एक मकैनिजम (Mechanism) का भी पता लगाया है, जो अपने हॉल टिकट खो चुके हैं या इसे घर पर भूल गए हैं. ऐसे स्थिति में, छात्रों को उनकी स्कैन की गई फोटो और रोल शीट के माध्यम से वेरिफाइ किया जाएगा.
बता दें कि पहली शिफ्ट में छात्रों को सुबह 11 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3:15 बजे तक अपनी ओएमआर शीट जमा करनी होगी. इसके अलावा छात्रों को प्रश्न पत्र (Question Paper) पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा.