नई दिल्ली: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 (Bihar Board Matric Result 2021) कल यानी 5 अप्रैल को घोषित किया जा चुका है. इस साल की मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Matric Exam 2021) में लगभग 16.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 12.9 लाख यानी 78.17 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया है. हालांकि कुछ छात्र अपने बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 (Bihar Board Matric Result 2021) से संतुष्ट नहीं हैं.


छात्रों को मिला स्क्रूटिनी का मौका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार बोर्ड ने रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2021) के साथ एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 (Bihar Board Matric Exam 2021) में शामिल रहे जो भी छात्र अपने रिजल्ट से नाखुश हैं, वे उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी (Bihar Board Matric Scrutiny 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक छात्रों को biharboardonline.bihar.gov.in पर अप्लाई करना होगा.


यह भी पढ़ें- जारी हुआ बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021, यहां करें चेक


स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना जरूरी


बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 (Bihar Board Matric Result 2021) जारी होने के बाद कुछ छात्रों ने प्राप्त अंकों के प्रति अपनी असंतुष्टि जाहिर की है. उनका मानना है कि उन्हें उम्मीद से कम अंक हासिल हुए हैं. ऐसे में बिहार बोर्ड ने उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी (Bihar Board Matric Scrutiny 2021) यानी दोबारा जांच कराने का मौका दिया है. स्क्रूटिनी के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, जो कि 17 अप्रैल तक चलेगी. इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन एप्लिकेशन ही स्वीकार की जाएगी.


यह भी पढ़ें- CBSE के छात्रों ने सरकार से एग्जाम रद्द करने की लगाई गुहार, अभिभावक चिंतित


फीस के बिना फॉर्म नहीं होगा सबमिट


इस स्क्रूटिनी फॉर्म को भरने के साथ ही छात्रों को बोर्ड द्वारा तय की गई स्क्रूटिनी फीस (Bihar Board Matric Scrutiny Fees 2021) भी जमा करनी होगी. फॉर्म भरते समय ऑनलाइन मोड में ही यह शुल्क जमा करना होगा. स्क्रूटिनी फीस की जानकारी के लिए छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें