चंडीगढ़: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Board of School Education Haryana), हरियाणा ने क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं (10th-12th Board Exams 2021) के समय में बदलाव किया है. हरियाणा बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in. पर इसकी सूचना दी.


ओपन स्कूल एग्जाम टाइम टेबल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSEH की वेबसाइट के अनुसार, जो परीक्षाएं पहले 12:30 बजे से 03:00 बजे तक आयोजित होनी थीं, वो अब 11:30 बजे से 02:00 बजे तक होंगी. बता दें कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने क्लास 10 और 12 के ओपन स्कूल एग्जाम के टाइम टेबल में भी संशोधित किया है.


ये भी पढ़ें- Aligarh Muslim University में रद्द हुए Entrance Exam, Coronavirus मामलों को देखते हुए लिया फैसला


क्लास 10 और 12 के एग्जाम में बदलाव


बोर्ड के ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, प्रशासनिक कारणों से हरियाणा बोर्ड के क्लास 10 और 12 के एग्जाम में बदलाव किए गए हैं. BSEH ने क्लास 10 और 12 के ओपन स्कूल एग्जाम में एडिशनल एग्‍जाम और इंप्रूवमेंट के समय में बदलाव किया है.
जान लें कि बोर्ड परीक्षाएं (10th-12th Board Exams) जारी की गई डेटशीट के अनुसार, COVID-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी.


ये भी पढ़ें- Schools Closed In Delhi: दिल्ली में बढ़ रहे हैं COVID-19 Cases, कैसे होगी CBSE बोर्ड की परीक्षा?


एकेडमिक एग्जाम 22 अप्रैल से 15 मई तक


बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की डेटशीट के अनुसार, क्लास 10 के ओपन स्कूल और एकेडमिक एग्जाम 22 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित किया जाएगा. 10वीं क्लास की परीक्षाओं में सबसे पहले सामाजिक विज्ञान (Social Science) का पेपर होगा.


क्लास 12 का एग्जाम 20 अप्रैल से 17 मई तक


वहीं क्लास 12 का एग्जाम 20 अप्रैल से 17 मई तक आयोजित किया जाएगा. BSEH ने संशोधित टाइम टेबल (Modified Time Table) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है. स्टूडेंट डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


 


LIVE TV