BSF में कांस्टेबल के 1410 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल
BSF Recruitment 2023: बीएसएफ ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1410 पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसमें से 1343 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और 67 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं.
BSF Constable (Tradesman) Recruitment 2023: भारतीय सेना में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की तरफ से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के जरिए बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 1410 पदों पर भर्तियां करेगा. जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीएसएफ की इस ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख भर्ती प्रकाशन के जारी होने से 30 दिनों के भीतर की है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 1410 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसमें से 1343 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए तो 67 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं.
शैक्षिक योग्यता व अधिकतम आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास कर रखी हो. इसके अलावा कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों के लिए आवेदन वाले अभ्यर्थी की उम्र आवेदन करने की आखिरी तारीख तक 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
BSF Constable (Tradesman) Recruitment 2023: इन स्टेप्स के जरिए भरें एप्लिकेशन फॉर्म
1. अभ्यर्थी सबसे पहले बीएसएफ की इस ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "Constable Tradesman Post" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, आप यहां सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें.
4. इसके बाद आप एप्लिकेशन फॉर्म भरें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. अब आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.