Chhattisgarh Teacher Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के कुल 12,489 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. छत्तीसगढ सरकार ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी शेयर की है. इसके मुताबिक सीधी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 6 मई 2023 से की जा चुकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा इस भर्ती के जारी होने की जानकारी साझा की है. वहीं, कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "युवाओं के हित में एक और बड़ा फैसला.
12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया विज्ञापन
6,285 सहायक शिक्षक 5,772 शिक्षक, 432 व्याख्याता के पदों पर होगी भर्तियां
6 मई से होगा ऑनलाइन आवेदन 
व्यापम लेगा भर्ती परीक्षा." 


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ST/SC वर्ग के लिए 5 वर्ष और OBC वर्ग के लिए 3 वर्ष की आयु में छूट प्रदान की गई है.


जरूरी योग्यता
छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के मुताबिक अलग-अलग है. 
असिस्टेंट टीचर- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास या समकक्ष. इसके साथ ही कैंडिडेट का D.Ed/B.Ed/D.El.Ed, टीईटी पेपर I पास होना जरूरी है.


टीचर- संबंधित विषय में न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही D.Ed/B.Ed/D.El.Ed डिग्री मांगी है. इसके अलावा टीईटी पेपर II पास किया हो.


लेक्चरर- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में न्यूनतम सेकंड डिवीजन में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट ने बीएड किया हो.


यहां जानें आवेदन करने का आसान तरीका 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर सीजी व्यापम शिक्षक भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें.
अपने डॉक्यूमेंट्स निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें.
अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें.