CAT 2022 Expected Cut-Off: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. परीक्षा रविवार 27 नवंबर को तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली और दूसरी शिफ्ट में उपस्थित होने वाले छात्रों ने बताया कि पेपर मध्यम-कठिन (Moderately Difficult) था. क्वांट (Quant) और डीआईएलआर (DILR) जैसे सेक्शन कठिन और पेचीदा थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्रों की प्रतिक्रिया के आधार पर, IMS इंडिया के विशेषज्ञों ने पहली और दूसरी शिफ्ट के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल तैयार किया है. विशेषज्ञों के अनुसार, जो छात्र 100 से ऊपर अंक प्राप्त करेंगे, वे 99 प्रतिशत से अधिक कट-ऑफ प्रतिशत की उम्मीद कर सकते हैं, वहीं सबसे कम कट-ऑफ लगभग 80 प्रतिशत रह सकती है.


पर्सेंटाइल स्कोर VARC स्कोर DI-LR स्कोर QA ओवरऑल स्कोर
99.5% 44 36 39 101
99% 41 31 36 91
98% 35 28 31 80
95% 29 22 24 66
90% 24 18 17 53
85% 20 15 14 45
80% 17 13 11 40

बता दें कि कैट 2022 के दोनों पेपरों में 66 प्रश्न थे; VARC से 24 प्रश्न, DILR से 20 प्रश्न, QA से 22 प्रश्न. पहली शिफ्ट के छात्रों के मुताबिक, वीएआरसी और डीआईएलआर वर्गों का विश्लेषण कठिन और पेचीदा था, जबकि दूसरी शिफ्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने महसूस किया कि पेपर के पैटर्न का पालन नहीं किया गया था.


बता दें कि कैट की ऑफिशियल आंसर की (CAT 2022 Answer Key) अगले सप्ताह जारी की जा सकती है, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट (CAT 2022 Result) भी घोषित कर दिए जाएंगे.