CBSE Board Exams 2023 Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की फाइनल डेटशीट 20 नवंबर को जारी कर सकता है. जिन छात्रों ने 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों से अनुरोध है कि वे लगातार बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

34 लाख से अधिक छात्रों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
बता दें कि इस साल बोर्ड 2023 की परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं के 18 लाख और कक्षा 12वीं के 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी के आस-पास शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक साथ ही शुरू होगी. 


इस समय शुरू हो सकते हैं प्रैक्टिकल एग्जाम
बता दें कि जहां कक्षा 10वीं की परीक्षा मार्च के आखिर में खत्म होगी, वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा मिड अप्रैल तक चल सकती है. इसके अतिरिक्त सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी 2023 से शुरू हो सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे CBSE बोर्ड एग्जाम 2023 की डेटशीट
1- छात्र सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
2- इसके बाद वहां दिए गए 'Academic Website' के लिंक पर क्लिक करें. 
3- अब वहां दिख रहे 'CBSE 10th 12th Date Sheet 2023 Download' के लिंक पर क्लिक करें.
4- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर डेटशीट का पीडीएफ पेज ओपन हो जाएगा.
5- आप उसे चेक करके भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.