नई दिल्ली: CBSE Board Exam 2021: देशभर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इसी बीच सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के छात्र अपनी प्रैक्टिकल परीक्षा (CBSE Board Practical Exam 2021) में बिजी हैं. ऐसे में बोर्ड ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है.


बोर्ड ने छात्रों को दी राहत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2021) मई में शुरू होंगी. फिलहाल स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Board Practical Exam 2021) आयोजित की जा रही हैं. इसी बीच बोर्ड ने छात्रों का एक साल बर्बाद होने से बचाने के लिए एक अहम निर्णय लिया है. कोरोना वायरस से संक्रमित छात्रों (Coronavirus Positive) को प्रैक्टिकल परीक्षा में पूरी छूट दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- 1 अप्रैल से शुरू होगा नया सेशन, जानिए किस राज्य में कल से खुलेंगे स्कूल


लिखित परीक्षा के बाद दे सकते हैं प्रैक्टिकल


सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने छात्रों के हित में आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) छात्र लिखित परीक्षा (Written Exam) के बाद या अप्रैल में प्रैक्टिकल एग्जाम (CBSE Practical Exams 2021) दे सकते हैं. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आने पर छात्र अपनी टेस्ट रिपोर्ट स्कूल में जमा करवा सकते हैं. इससे उन्हें परीक्षा में राहत मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें- Board Exams 2021 में अच्छे Marks स्कोर करने हैं तो ऐसे बनाएं Study Notes


मानने होंगे कोविड प्रोटोकॉल


सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने स्पष्ट कर दिया है कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का पालन करना होगा. पढ़ाई या परीक्षा का स्ट्रेस न लें. वे सेल्फ आइसोलेशन (Self Isolation) या क्वारंटाइन (Quarantine) होकर रहें और अपनी सेहत (Health) का ख्याल रखें. पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने के बाद ही उनकी परीक्षा ली जाएगी.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें