बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग पर गरमाया माहौल, छात्रों के साथ सांसद पप्पू यादव, सरकार को दी ये चेतावनी
Advertisement
trendingNow12574489

बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग पर गरमाया माहौल, छात्रों के साथ सांसद पप्पू यादव, सरकार को दी ये चेतावनी

BPSC Controversy: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले ने राज्य में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. छात्र आक्रोशित हैं और सरकार से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. सांसद पप्पू यादव ने परीक्षा रद्द कराने के लिए बिहार बंद का आह्वान किया है.

बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग पर गरमाया माहौल, छात्रों के साथ सांसद पप्पू यादव, सरकार को दी ये चेतावनी

BPSC 70th Exam Cancellation Demand: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर राजनीति जारी है. इसी बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सड़कों पर उतरने की घोषणा करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर बिहार बंद कराएंगे. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि पेपर लीक के बाद बिहार के छात्र अवसाद में हैं और सुसाइड कर रहे हैं. बीपीएससी पेपर लीक में 500 करोड़ रुपए का खेल हुआ है. इस बीच सांसद पप्पू यादव ने परीक्षा रद्द कराने के लिए सड़कों पर उतरने और 1 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. पढ़िए पूरी खबर...

छात्रों के आक्रोश के साथ पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में खुलकर अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक ने छात्रों को गहरे अवसाद में धकेल दिया है. उनका आरोप है कि इस घोटाले में 500 करोड़ रुपए का खेल हुआ है. यादव ने हाईकोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.

सरकार को दी कड़ी चेतावनी
पप्पू यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं की गई, तो वह 1 जनवरी को पूरे बिहार में बंद कराएंगे. उन्होंने कहा कि कोचिंग माफियाओं की भूमिका इस मामले में बेहद संदिग्ध है, और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.

छात्रों के धरने में पहुंचे नेता
पप्पू यादव ने पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर छात्रों के साथ मिलकर उनकी मांगों का समर्थन किया. उनका कहना है कि वह इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे और परीक्षा रद्द होने तक संघर्ष जारी रहेगा. इस बीच, तेजस्वी यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी छात्रों के धरने का समर्थन किया है.

बीपीएससी का रुख
प्रश्न पत्र लीक के बाद बीपीएससी ने इसे अफवाह बताया और कहा कि यह असामाजिक तत्वों की हरकत है. हालांकि, पटना के बापू भवन केंद्र के 5,000 से ज्यादा छात्रों के लिए पुनर्परीक्षा का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद छात्र परीक्षा को पूरी तरह रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

परीक्षा रद्द की मांग पर तेज होता विरोध
13 दिसंबर को हुई इस परीक्षा के बाद से छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कई छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया और गर्दनीबाग में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पप्पू यादव के आह्वान और छात्रों के समर्थन से यह मुद्दा राज्य की राजनीति में अहम बन गया है.

बीपीएससी कार्यालय का घेराव
बता दें कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थी बुधवार को बीपीएससी कार्यालय घेराव करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. आरोप है कि जब वे नहीं रुके तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. छात्रों की मांग थी कि परीक्षा को लेकर जो समस्याएं उत्पन्न हुई हैं, उनका समाधान किया जाए. छात्र पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर छात्र बीपीएससी कार्यालय पहुंचे थे. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए हैं.

दरअसल, 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था.

वहीं, बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि अन्य केंद्रों में परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. बीपीएससी परीक्षा को लेकर सियासत भी गर्म है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है. इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी धरनास्थल पहुंचकर धरने पर बैठे छात्रों का समर्थन कर चुके हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

 

Trending news