नई दिल्ली: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की तारीख का ऐलान कर दिया है. देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 4 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी. सेंट्रल बोर्ड फॉर सेकेंडरी एजुकेशन ने एक बार फिर से कहा है कि तय शेड्यूल के हिसाब से ही बोर्ड परीक्षा करवाई जाएगी. लेकिन इस बीच स्टूडेंट्स के माता-पिता ने भारत सरकार से परीक्षा को टालने की मांग की है.


स्टूडेंट्स और अभिभावक ने किया अनुरोध 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्रों के माता-पिता का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार को परीक्षाएं टाल देनी चाहिए. गौरतलब है कि परीक्षाओं को पोस्टपोन करने की बात तब से ज्यादा जोर पकड़ने लगी जब से महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया कि क्लास 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम लिए अगली क्लास के लिए प्रमोट कर दिया जाए.


क्या है स्टूडेंट्स का तर्क 


बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है, 'मैक्सिको- 1300 केस, एग्जाम कैंसिल. सऊदी अरब- 541 केस, एग्जाम कैंसिल. कुवैत- 1400 केस, एग्जाम कैंसिल. भारत में 82 हजार मामले, लेकिन फिर भी परीक्षा तय समय पर होगी. स्टूडेंट्स की जिंदगी मैटर करती है.'
वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'प्लीज सर इस साल बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दीजिए. हम स्टूडेंट्स आपसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं. आप 10वीं और 12वीं की परीक्षा पर कोई फैसला क्यों नहीं ले रहे हैं? क्या एग्जाम देना सेहत से ज्यादा जरूरी है? हम में से ज्यादातर छात्र ऑफलाइन एग्जाम देने के लिए अभी तैयार नहीं है.'


ये भी पढ़ें- पूजा कुमारी, शुभ दर्शिनी, संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया टॉप


ऑनलाइन एग्जाम की सलाह 


गौरतलब है कि छात्रों का एक अन्य ग्रुप परीक्षाएं टालने के बजाय ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करने पर जोर दे रहा है. एक अन्य स्टूडेंट ने ट्वीट किया, 'हम ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं क्योंकि भारत में कोरोना की सेकेंड वेव चल रही है. ऐसा कुछ भी जिसकी वजह से कहीं पर भीड़ इकट्ठा हो, उससे बचना चाहिए. अगर एग्जाम ऑफलाइन होंगे तो हम बड़ा रिस्क लेंगे. एग्जाम से ज्यादा स्वास्थ्य को प्रॉयरिटी दी जानी चाहिए.'


छात्रों को कोरोना का डर 


एक अन्य छात्र ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम बच्चों ने सालभर ऑनलाइन पढ़ाई की इसलिए हम एग्जाम भी ऑनलाइन दे सकते हैं. अगर हम कोरोना पॉजिटिव हो गए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?'


कई विषयों में समस्या 


बिना तैयारी के बोर्ड एग्जाम करवाना ठीक नहीं है. छात्र मैथ्स और साइंस की क्लासेस पूरी न होने की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं. यह नाइंसाफी है. अथॉरिटी ये चाहती हैं कि हम इतनी गर्मी के मौसम में तीन घंटे तक लगातार मास्क पहनकर रखें. क्या ये प्रैक्टिकल तौर पर मुमकिन है. एक छात्र ने ट्वीट में ऐसा लिखा.


सीबीएसई अपने एग्जाम के फैसले पर अडिग 


गौरतलब है कि सीबीएसई पहले ही साफ कर चुकी है कि 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम 4 मई, 2021 को आयोजित किया जाएगा. माता-पिता और छात्रों से अपील की जाती है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. परीक्षाएं न तो टाली जाएंगी और न ही कैंसिल होंगी. कुछ लोग जानबूझकर कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. एग्जाम कैंसिल होने की जो खबर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है वह पिछले साल अप्रैल महीने की है. छात्र इस खबर पर ध्यान न दें.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV