नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं के परिणाम 4 जुलाई व  कक्षा 12वीं के परिणाम 10 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी. एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से ही वे अपना रिजल्ट चेर कर पाएंगे.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सीबीएसई को छोड़कर देश के अन्य सभी बड़े शिक्षा बोर्ड, जैसे - यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, पंजाब बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, हिमाचल बोर्ड व हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में सीबीएसई के छात्रों को उच्च शिक्षा में दाखिला लेने की चिंता सता रही है. उन्हें इस बात का डर है कि कहीं वे दाखिला लेने की रेस में पिछड़ ना जाएं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि कक्षा 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया जा सकता हैं. हालांकि, बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम जारी करने की तारीख और सयम को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है.


PSEB 12th Topper 2022: मैकेनिक की बेटी अर्शदीप कौर ने किया कक्षा 12वीं में टॉप, अब बनना चाहती IAS


बता दें कि सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी. कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मई 2022 तक किया गया था. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी. इस साल कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में करीब 35 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से कक्षा 10वीं के 21,16,209 छात्र और कक्षा 12वीं के 14,54,370 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. 


ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.