जहरीले कचरे की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, डर के साये में कैसा है पीथमपुर का माहौल?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2587302

जहरीले कचरे की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, डर के साये में कैसा है पीथमपुर का माहौल?

Bhopal Union Carbide Toxic Waste: भोपाल से धार जिले पीथमपुर में शिफ्ट किया गया यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का कचरे पर बवाल मचा हुआ है. पीथमपुर में पिछले दिन बहुत बवाल देखने को मिला. इस बीच प्रशासन ने इलाके में धारा 163 लागू कर दी है. इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस पहरा दे रही है. 

जहरीले कचरे की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, डर के साये में कैसा है पीथमपुर का माहौल?

Bhopal Gas Tragedy Waste: धार जिले के पीथमपुर में पुलिस की तैनाती बढ़ गई है. भारी पुलिस बल नगर के चप्पे चप्पे पर तैनात है. हालांकि शनिवार सुबह से माहौल शांत है. बाजार सामान्य रूप से खुला है. लोगों की आवाजाही भी सामान्य हैं. सुबह के बाद कोई विरोध की सूचना किसी इलाके से नहीं मिली है. प्रदर्शनकारियों के नेतृत्वकर्ताओं ने भी अब अपनी ओर से वीडियो जारी कर दिए हैं कि कोई कानून व्यवस्था न बिगाड़े, उग्र आंदोलन न करें, हमारी बातें सुनी जा रही है, फिलहाल आज पीथमपुर में अब तक शांति है. रामकी इंडस्ट्रीज पीथमपुर के गेट पर ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार अनीता बरेठा ने बताया कि सभी कंटेनर हमारी कस्टडी में है. किसी भी कंटेनर को खोला नहीं गया है. 

शुक्रवार रात में भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया था. पथराव अलग अलग इलाकों में हुआ था. पुलिस ने कई जगह पत्थरबाजों को खदेड़ा भी था.रातभर पुलिस का सख्त पहरा रहा. वहीं समझाइश भी दी गई कि कोई पथराव न करे. इसके अलावा धारा 163 लगा दी गई है. पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन के संबंध में सीएम यादव ने शुक्रवार शाम ली बैठक. बैठक में उपस्थित सभी सदस्य एकमत हैं कि हमारा निर्णय माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप है और जनता का कोई भी अहित न हो इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.

एक दिन पहले हुआ था बड़ा प्रदर्शन
इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने मुख्य मार्गों पर भी भारी वाहनों पर पथराव किये. पुलिस प्रमुख मार्ग पर भारी पुलिस बल के साथ पथराव करने वालों को चेतावनी देती नजर आयी. पथराव करने वालों की तलाश भी की. प्रदर्शनकारी छिप कर पथराव करते रहे.  फिलहाल पूरे पीथमपुर में रातभर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस वाहन भी लगातार गली मोहल्लों और मार्गों पर गश्त कर प्रदर्शनकारी और पथराव करने वालो पर नजर बनाए हुए हैं. एसपी कलेक्टर दोनों ने ही लोगों को समझाते हुए कहा कि कचरे का निष्पादन पूरी वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा. कोई किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. 

2 प्रदर्शनकारियों ने की आत्मदाह की कोशिश
पीथमपुर में शुक्रवार को जन आक्रोश इतना भड़क गया कि 2 प्रदर्शनकारियों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया. दोनों का ही इलाज चल रहा है. बतादें कि भोपाल से पीथमपुर लाया गया जहरीला कचरे का यह विरोध है. लोगों का कहना है कि इससे वातावरण दूषित होगा. उनकी सेहत खराब होगी और डर का माहौल है. लोगों की मांग है कि इस कचरे को अन्य जगह लेजाकर निष्पादित किया जाए.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news