CBSE Term-1 Exam: एक्सपर्ट्स से जानिए 12वीं हिंदी की आखिरी समय में तैयारी के टिप्स, मिलेंगे अच्छे अंक
प्रिपरेशन टिप्स को लेकर ज़ी मीडिया ने एजुकेशन एक्सपर्ट अमित निरंजन से बात की. अमित छह विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) क्वालीफाई कर चुके हैं. इस उपलब्धि के लिए उनका नाम `इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स` में दर्ज किया गया. आइए उनसे जानते हैं 12वीं के `हिंदी कोर` सब्जेक्ट के लिए Last Minute Preparation Tips...
अश्विन सोलंकी/नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से इस बार 12वीं की परीक्षाएं टर्म वाइज आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक 12वीं की परीक्षाएं 1 दिसंबर 2021 से होंगी. ऐसे में छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है. लेकिन अगर छात्र कुछ लास्ट मिनट प्रिपरेशन ट्रिक्स का पालन करें तो वे आखिरी समय में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
प्रिपरेशन टिप्स को लेकर ज़ी मीडिया ने एजुकेशन एक्सपर्ट अमित निरंजन से बात की. अमित छह विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) क्वालीफाई कर चुके हैं. इस उपलब्धि के लिए उनका नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया गया. आइए उनसे जानते हैं 12वीं के 'हिंदी कोर' सब्जेक्ट के लिए Last Minute Preparation Tips...
विषय
हिंदी कोर/आधार
कोड- 302
एग्जाम पैटर्न
-एग्जाम 40 नंबरों का होगा
-पेपर में 58 प्रश्न होंगे, जिनमें से 40 प्रश्नों को हल करना होगा.
- एग्जाम में माइनस मार्किंग नहीं होगी.
- पेपर में तीन सेक्शन रहेंगे.
- पेपर 90 मिनट का रहेगा.
- एग्जाम शुरू होने के 20 मिनट पहले स्टूडेंट्स को पेपर दे दिया जाएगा.
खंड 'अ'- अपठित बोध
छात्रों को 30 सवालों में 15 के जवाब देने रहेंगे.
खंड 'ब'-अभिव्यक्ति और माध्यम के पाठकों के आधार
-छात्रों को 6 सवालों में 5 के उत्तर देने होंगे.
इस तरह के आ सकते हैं प्रश्न
1- समाचार पत्र की आवाज
2- सर्वाधिक खर्चीला जनसंचार माध्यम
3-डिजिटल मीडिया और उसके प्रभाव
खंड 'ग'- इस सेक्शन से पाठ्यपुस्तक व अनुपूरक पुस्तक पठित काव्यांश पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे. छात्रों को 22 सवालों में से 20 का जवाब देना होगा.
लास्ट मिनट एक्सपर्ट टिप्स
- सेक्शन 'अ' का अपठित बोध सिंपल रहेगा. इसलिए सबसे पहले इसको करें.
- सेक्शन 'ब' से जनरल अंडरस्टैंडिग सवाल आएंगे इसलिए हर सवाल के इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि इंस्ट्रक्शन से सवाल के जवाब निकल सकते हैं.
- खंड 'ग' के 22 में से 20 सवालों को हल करने में ज्यादा समय लग सकता है. इसलिए इस सेक्शन को सबसे आखिरी में हल करें.
- सैंपल पेपर ज्यादा से ज्यादा हल करें. ऑफिशियल वेबसाइट पर सैंपल पेपर मिल जाएंगे.
- एग्जाम में पेपर को पढ़ने के लिए छात्रों को 20 मिनट का अलग से समय दिया जाएगा. इसलिए सलाह है कि पेपर को ध्यान पूर्व पढ़ें.
- अपठित बोध सबसे पहले हल करें, क्योंकि यह अनसीन है.
- चैप्टर को ध्यान से पढ़ें.
- ओमएआर शीट को डाउनलोड करके प्रैक्टिस रहे.
- बेहतर तैयारी के लिए आइडियल सिचुएशन बनाएं, 20 मिनट पहले मॉडल पेपर पढ़ें और 90 मिनट में ही अपने घर पर पेपर सॉल्व करें.
OMR सॉल्व करने का तरीका
-OMR शीट पर इस बार आंसर के ऑप्शन पर गोला करने के साथ ही सही विकल्प को लिखने का ऑप्शन भी रहेगा.
- जिन भी प्रश्नों को आप स्किप करेंगे, OMR शीट में उन पर गोला करने का भी ऑप्शन रहेगा.
WATCH LIVE TV