नई दिल्ली: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की तरफ से गुरुवार को ट्रेडिशनल प्रोफेशनल सम सेमेस्टर, एनईपी सम सेमेस्टर और कैंपस की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है. हालांकि, विस्तृत शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है. चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में बीएड फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन 15 जून से किया जाएगा. विश्वविद्यालय और कॉलेज परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. विश्वविद्यालय के अनुसार, परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलेजों में प्रोफेशनल सम-सेमेस्टर एवं प्रोफेशनल वार्षिक कोर्स की परीक्षाओं का आयोजन 23 जून से किया जाएगा. वहीं ट्रेडिशनल सम-सेमेसटर परीक्षाएं 25 जून, एनईपी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जून और कैंपस में सम-सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 जून 2022 से आयोजित की जाएंगी.


NCTE ने रद्द की बिहार सहित इन राज्यों के बीएड ट्रेनिंग कॉलेजों की मान्यता, यहां देखें पूरी लिस्ट


चौ. चरण सिंह विवि से संबंधित कॉलेजों में सत्र 2022-24 के लिए बीएड एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 6 जुलाई को किया जाएगा. इसके लिए मेरठ मंडल के जिलों में 116 केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिसमें हापुड़ में 8, बुलंदशहर में 19, मेरठ में 31, बागपत में 9, गाजियाबाद में 34 और नोएडा में 15 केंद्र स्थापित करना तय किया गया है. परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. छात्रों से तीन-तीन घंटे के दो पेपर में कुल 400 अंक के सवाल पूछे जाएंगे. पहली शिफ्ट में 200 अंक के सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी या अंग्रेजी में किसी एक भाषा का पेपर लिया जाएगा. वहीं दूसरी शिफ्ट में जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट एवं कला, वाणिज्य, कृषि और विज्ञान में किसी एक विषय का पेपर लिया जाएगा.


बता दें कि परीक्षा में करीब 35 हजार छात्रों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. गुरुवार को सीसीएसयू ने मेरठ मंडल के जिलों में टेस्ट के लिए परीक्षा केंद्र भी प्रस्तावित कर दिए हैं.