NCTE ने रद्द की बिहार सहित इन राज्यों के बीएड ट्रेनिंग कॉलेजों की मान्यता, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow11198075

NCTE ने रद्द की बिहार सहित इन राज्यों के बीएड ट्रेनिंग कॉलेजों की मान्यता, यहां देखें पूरी लिस्ट

एनसीटीई ने देश भर के अलग-अलग राज्यों के भी कई कॉलेजों की मान्यता को रद्द किया गया है. एनसीटीई की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार कुल 26 कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है. इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल, झारखंड और असम के कई कॉलेजों के नाम शामिल हैं.

NCTE ने रद्द की बिहार सहित इन राज्यों के बीएड ट्रेनिंग कॉलेजों की मान्यता, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की तरफ से बिहार के पांच बीएड ट्रेनिंग कॉलेजों (B.Ed Training Colleges) की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. इनमें दो सरकारी और तीन प्राइवेट कॉलेज शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सभी कॉलेजों की ओर से परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (PAR) को तय समय से नहीं भरा गया था, जिस कारण इन कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है. 

एनसीटीई की तरफ से जारी की गई सूची में दो सरकारी कॉलेज, गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (सहरसा) और गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (छपरा) का नाम शामिल है. वहीं तीन अन्य प्राइवेट कॉलेजों की भी मान्यता रद्द की गई है, जिसमें सीतामढ़ी का महात्मा बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और बक्सर के केडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन और मर्यादा पुरुषोत्तम कॉलेज ऑफ एजुकेशन शामिल हैं. बता दें कि एनसीटीई की ओर से महात्मा बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (सीतामढ़ी) के डीएलएड कोर्स (D.El.Ed) की मान्यता को रद्द किया गया है.

कॉलेजों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

एनसीटीई ने देश भर के अलग-अलग राज्यों के भी कई कॉलेजों की मान्यता को रद्द किया है. एनसीटीई की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार कुल 26 कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है. इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल, झारखंड और असम के कई कॉलेजों के नाम शामिल हैं. बता दें कि एनसीटीई ने इस बार परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट ना भरने वाले कॉलेजों को पहले ही संयुक्त बीएड परीक्षा में शामिल नहीं करने का भी निर्णय लिया था.

IGNOU June TEE 2022: टर्म एंड परीक्षा की जारी हुई डेटशीट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Trending news