IAS Athar Aamir Khan: आईएएस अतहर आमिर खान ने पहले प्रयास में ही देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की थी. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने अपने बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी से शादी की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज कल उनकी पोस्टिंग कहां है.
Trending Photos
IAS Athar Aamir Khan: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हालांकि, कुछ लोग अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से हर परीक्षा में सफलता हासिल कर लेते हैं. आज हम ऐसे ही एक शख्स, IAS अतहर आमिर खान की प्रेरणादायक कहानी के बारे में बात करेंगे.
UPSC में हासिल की AIR 2
अतहर आमिर-उल-शफी खान, जो जम्मू और कश्मीर के रहने वाले हैं, उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की. वह अपने परिवार के पहले सिविल सेवक बने. अतहर ने महज 23 साल की उम्र में देश की इस कठिन परीक्षा को पास कर ऑल इंडिया दूसरा स्थान (AIR 2) हासिल किया.
कश्मीर के अनंतनाग में हुआ जन्म
अतहर आमिर खान, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के एक प्रतिष्ठित अधिकारी हैं. उनका जन्म सितंबर 1992 में अनंतनाग, कश्मीर में हुआ. वह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 7 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी पोस्ट साझा करते हैं.
कई स्कूलों से हासिल की शिक्षा
अतहर आमिर खान का घर जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के देवीपुरा-मट्टन गांव में है. उनके पिता, मोहम्मद शफी खान, एक टीचर थे. अतहर ने कई स्कूलों से पढ़ाई की, जिनमें अनंतनाग के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और इकबाल मेमोरियल इंस्टीट्यूट, और श्रीनगर के बिस्को स्कूल और टिनडेल बिस्को स्कूल शामिल हैं.
IIT से की इंजीनियरिंग
अतहर आमिर ने हाई स्कूल के बाद IIT में एडमिशन लिया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. अपनी इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद, उन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने 2009 के यूपीएससी टॉपर शाह फैसल से मार्गदर्शन लिया. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान, उन्हें भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा में नौकरी का प्रस्ताव मिला, लेकिन उनका लक्ष्य IAS बनना था, इसलिए उन्होंने तैयारी जारी रखी.
पहली बार में बन गए IAS
एक ही बार में यूपीएससी परीक्षा पास कर उन्होंने ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की और IAS अधिकारी बने. ट्रेनिंग के बाद उन्हें राजस्थान कैडर में नियुक्त किया गया. वर्तमान में अतहर आमिर खान जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं.
IAS टीना डाबी से हुई पहली शादी, पर हो गया तलाक
अतहर आमिर खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने साल 2018 में IAS टीना डाबी से शादी की थी. टीना और अतहर की मुलाकात IAS की ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. टीना यूपीएससी की टॉपर थीं और अतहर दूसरे स्थान पर थे. हालांकि, दोनों ने आपसी सहमति से साल 2021 में तलाक ले लिया.
इनसे की दूसरी शादी
इसके बाद अतहर ने अगले साल 1 अक्टूबर 2022 को को डॉ. मेहरीन काजी से दूसरी शादी कर ली. बता दें कि मेहरीन पेशे से एक फिजीशियन हैं.