Career Option: Clinical Pathology में बनाएं करियर, इंडिया के इन बेस्ट कॉलेज से कर सकते हैं ये कोर्स
Clinical Pathology Course: क्लीनिकल पैथोलॉजी में डिप्लोमा को एमबीबीएस डिग्री लेने के बाद स्पेशलाइजेशन के तौर पर किया जा सकता है. इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. इस डिप्लोमा कोर्स से जुड़ी हर जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
Clinical Pathology Course: आज के समय में मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच क्लीनिकल पैथोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है. क्लीनिकल पैथोलॉजी में डिप्लोमा को एमबीबीएस डिग्री लेने के बाद स्पेशलाइजेशन के तौर पर किया जा सकता है. इस कोर्स की ड्यूरेशन एक साल की है. आपको बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. एग्जाम में पास होने के बाद डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है. यहां हम आपको इस डिप्लोमा कोर्स से जुड़ी हर एक जरूरी डिटेल दें रहे हैं.
योग्यता
स्टूडेंट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस या संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है .
ग्रेजुएशन में स्टूडेंट्स को न्यूनतम 55 फीसदी अंकों से पास होना जरूरी है.
रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 5 फीसदी अंक की छूट दी जाती है.
स्टूडेंट्स को नीट पीजी का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. इसे क्लियर करने के बाद ही आपको प्रवेश मिल सकेगा.
ऐसे किया जाता है सेलेक्शन
क्लीनिकल पैथोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को एडमिशन देने की प्रोसेस कॉलेज पर निर्भर करती है. जहां कुछ संस्थान इन कोर्सेस में एडमिशन एंट्रेस एग्जाम के आधार पर देते हैं, वहीं कुछ संस्थान ग्रेजुएशन में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन देते हैं.
क्लिनिकल पैथोलॉजी कोर्स का सिलेबस
क्लीनिकल पैथोलॉजी कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल है, जिसमें दो 2 सेमेस्टर में होते हैं. इसमें स्टूडेंट्स को जनरल पैथोलॉजी, सिस्टमैटिक पैथोलॉजी, हिमैटोलॉजी, ब्लड बैंकिंग, साइटोपैथोलॉजी कैमिकल पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, मोरबीड एनाटॉमी,हिस्टोपैथोलॉजी, हिमैटोलॉजी, ब्लड बैंकिंग माइक्रोबायोलॉजी, सीरोलॉजी क्लिनिकल, केमिकल पैथोलॉजी और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से जुड़ी जानकारी विस्तृत तौर पर दी जाती है.
ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इनमें निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट्स और जन्म प्रमाण पत्र शामिल हैं.
इंडिया के बेस्ट कॉलेज जो ये कोर्स कराते हैं और उनकी फीस
1.अमृता विश्व विद्यापीठम - फीस 11,00,000 रुपये
2.सशस्त्र बल चिकित्सा बल- फीस 56,530 रुपये
3.डॉ डीवाई पाटिल विद्यापीठ - फीस 1,47,000 रुपये
4.वैशम्पायन मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज - फीस 40,000 रुपये
5.गवर्नमेंट किलपौक मेडिकल कॉलेज - फीस 9,031 रुपये
6.महाराष्ट्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय - फीस 50,000 रुपये
7.एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय- फीस 23,201 रुपये
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले इन डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
आवेदन फॉर्म को भरने के बाद उसे अच्छी तरह से चेक कर लें.
इसके बाद ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें.
जैसे ही आवेदन शुल्क सब्मिट होगी आपके पास रजिस्टर्ड फोन नंबर या मेल पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने का मैसेज आएगा.