Current Affairs Quiz: करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के अलग -अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ होना आपके लिए बहुत अच्छा होता है. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. इन प्रश्नों के जवाब देकर आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. हाल ही में किसके द्वारा 'जल दोस्त एयरबोट'  लॉन्चिंग की गई है?
(a) नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज 
(b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(c) डीआरडीओ
(d) गरुण एयरोस्पेस
जवाब - (a) नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज ने 'जलदोस्त एयरबोट' लांच की है.
'जलदोस्त एयरबोट' को पानी की सतह पर तैरते कचरे को हटाने के लिए डिजाइन किया गया है. 


2. क्वालकॉम इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सावी सोइन
(b) अजय नाडर
(c) अशोक सिन्हा 
(d) महेश अवस्थी  
जवाब - (a) सावी सोइन ने 3 अगस्त को क्वालकॉम इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
स्मार्टफोन प्रोसेसर निर्माता क्वालकॉम एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी है. 


3. किस भारतीय-अमेरिकी को साल्ट लेक सिटी में FBI के फील्ड ऑफिस का प्रमुख बनाया?
(a) शोहिनी सिन्हा 
(b) प्रीति कपूर 
(c) आंचल रंजन 
(d) वर्षा गोपीनाथन 
(a) शोहिनी सिन्हा 
जवाब - (a) शोहिनी सिन्हा को साल्ट लेक सिटी में एफबीआई के फील्ड का प्रमुख नियुक्त किया गया है.


4. वर्ल्ड सिटीज़ कल्चर फोरम का हिस्सा बनने वाला पहला भारतीय शहर कौन-सा है?
(a) कोलकाता  
(b) मुंबई 
(c) बेंगलुरु 
(d) चेन्नई 
जवाब- (c) बेंगलुरु 
वर्ल्ड सिटीज़ कल्चर फोरम की स्थापना 2012 में लंदन के डिप्टी मेयर फॉर कल्चर एंड द क्रिएटिव इंडस्ट्रीज जस्टिन सिमंस ओबीई ने की थी, इस फोरम में 6 महाद्वीपों के 40 शहर शामिल है. 


5. किस भारतीय-अमेरिकी को अमेरिकी वित्त एजेंसी की उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) सौम्या स्वामीनाथन
(b) प्रीति टंडन 
(c) निशा बिस्वाल
(d) गीता गोपीनाथ  
जवाब- (c) भारतीय-अमेरिकी नीति विशेषज्ञ निशा बिस्वाल को नियुक्त किया गया है.
अमेरिकी सीनेट द्वारा हाल ही में इसकी पुष्टि की है. निशा बिस्वाल के पास 30 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है.   


6. भारत में बाघों की आबादी की वार्षिक अनुमानित वृद्धि दर कितनी है?
(a) 5.8 प्रतिशत 
(b) 5.9 प्रतिशत 
(c) 6.0 प्रतिशत 
(d) 6.1 प्रतिशत 
जवाब- (d) 6.1 प्रतिशत 
भारत में बाघों की आबादी की वार्षिक अनुमानित वृद्धि दर 3,925  है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की है.