CGPSC SSE 2024: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट पर जाकर सीजीपीएससी एसएसई परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी चेक कर सकते हैं. यहां मिलेगी सभी महत्वपूर्ण जानकारी...
Trending Photos
CGPSC SSE 2024 Schedule Out: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है. इसके लिए ऑफिशियली एग्जाम शेड्यूल की एनाउंसमेंट कर दी गई है. राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए कैंडिडेट्स 1 दिसंबर से अपने रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in. पर जाकर आवेदन करना होगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
कैंडिडेट्स एक दिसंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 30 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे.
उम्मीदवारों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका मिलेगा, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
जहालांकि, एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 3 से 5 जनवरी 2025 तक भी खुली रहेगी, जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को फीस लगेगी. शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, स्थानीय या आवासीय स्थिति में सुधार के लिए एक्स्ट्रा शुल्क अदा करना होगा.
इतने पदों पर होंगी भर्तियां
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार कुल 246 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चनय किया जाएगा. इसमें आबकारी उप निरीक्षक के सबसे अधिक 90 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वहीं, डिप्टी कलेक्टर के 7 पद और डीएसपी के लिए 21 पद शामिल हैं.
सीजीपीएससी एसएसई एग्जाम 2024 शेड्यूल
सीजीपीएससी एसएसई 2024 प्रीलिम्स का आयोजन 9 फरवरी 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. सीजीपीएससी 2024 मेन्स का आयोजन 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को किया जाएगा. डिटेल्ड परीक्षा कार्यक्रम और वेन्यू की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी.
CGPSC SSE जरूरी योग्यता
CGPSC SSE 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 28 साल तय की गई है, जिसमें एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 5 साल तक की छूट है. इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक और सरकारी कर्मचारी भी आयु में छूट के लिए पात्र होंगे.