Daily Current Affairs 11th February 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस देश ने भीषण ऊर्जा संकट के बीच राष्ट्रीय आपदा घोषित की है?
जवाब - दक्षिण अप्रीका


सवाल 2 - भारत में कहां पहली बार लीथियम के भंडार मिले हैं?
जवाब - जम्मू कश्मीर


सवाल 3 - तुर्की और सीरिया की मदद के लिए किस देश ने 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया है?
जवाब - भारत


सवाल 4 - किस भारतीय गोल्फर ने 'केन्या लेडीज ओपन खिताब 2023' जीता है?
जवाब - अदिति अशोक


सवाल 5 - किस देश ने बीमारियों का पता लगाने और सुरक्षा जांच में सुधार के लिए 'स्निफिंग रोबोट' लांच किया है?
जवाब - इजरायल


सवाल 6 - मलयालम सिनेमा की किस एक्ट्रेस की 120वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है?
जवाब - पी के रोजी


सवाल 7 - पीएम मोदी ने कहां 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' का उद्घाटन किया है?
जवाब - लखनऊ


सवाल 8 - हाल ही में जारी हुई 'ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021' में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
जवाब - 10वें


सवाल 9 - 'खेलो इंडिया विंटर गेम्स' का तीसरा संस्करण कहां शुरू हुआ है?
जवाब - जम्मू कश्मीर


सवाल 10 - कौन NASA के मुख्य अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुने गए हैं?
जवाब - जो अकाबा