Daily Current Affairs 14 August 2022: देखें 14 अगस्त 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Daily Current Affairs 14 August 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs 14 August 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
सवाल 1 - 'विश्व अंगदान दिवस' कब मनाया गया है?
जवाब - 13 अगस्त
सवाल 2 - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी है?
जवाब - 2024
सवाल 3 - भारत और पाकिस्तान में UNMOGIP के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब - गुइलेर्मो पाब्लो रियोस
सवाल 4 - किस राज्य को अगस्त्यमलाई में अपना पांचवां हाथी रिजर्व मिला है?
जवाब - तमिलनाडु
सवाल 5 - भारतीय वायु सेना किस देश द्वारा आयोजित द्विपक्षीय युद्धाभ्यास में भाग लेगी?
जवाब - मलेशिया
Daily Current Affairs 13 August 2022: देखें 13 अगस्त 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
सवाल 6 - SBI किस देश में भारतीय वीजा केंद्र चलाएगा?
जवाब - बांग्लादेश
सवाल 7 - खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर - 16 कहां आयोजित होगी?
जवाब - नई दिल्ली
सवाल 8 - किसने नया वर्चुअल स्पेस म्यूजियम (SPARK) लांच किया है?
जवाब - ISRO
सवाल 9 - हाल ही में किसने SMILE - 75 पहल शुरू की है?
जवाब - सामाजिक न्याय मंत्रालय
सवाल 10 - हाल ही में 'लिस्बन अचीवमेंट अवॉर्ड' जीतने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला कौन बनी हैं?
जवाब - मरीना तबस्सुम