Daily Current Affairs 16th January 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - 'इंडियन आर्मी डे' कब मनाया गया है?
जवाब - 15 जनवरी को


सवाल 2 - पुरानी पेंशन योजना बहाल करने वाला चौथा राज्य कौन सा बना है?
जवाब - हिमाचल प्रदेश


सवाल 3 - किसने स्टार्टअप मेंटोरशिप के लिए 'MAARG' पोर्टल लांच किया है?
जवाब - पीयूष गोयल


सवाल 4 - किसने प्रतिष्ठित 'गोल्डन पीकॉक CSR अवॉर्ड' जीता है?
जवाब - जिंदल स्टील


सवाल 5 - साल 2022 में किस देश के साथ भारत का व्यापार पहली बार 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा है?
जवाब - चीन


सवाल 6 - कहां के वैज्ञानिकों ने फेफड़ों के कैंसर का पूर्वानुमान लगाने का लिए AI टेक्नोलॉजी विकसित की है?
जवाब - MIT


सवाल 7 - कौन सा देश 'सूयोज एमएस - 23 अंतरिक्ष यान' इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से भेजेगा?
जवाब - रूस


सवाल 8 - किसने अमेरिका के 'कंसास' राज्य में सीनेट के रूप में शपथ ली है?
जवाब - उषा रेड्डी


सवाल 9 - किस देश ने 2023 तक सेना को आधा करने की योजना बनाई है?
जवाब - श्री लंका 


सवाल 10 - टाटा पावर 'हाउसिंग सोसाइटी' के लिए भारत का पहला सोलर प्लांट कहां स्थापित करेगी?
जवाब - मुंबई