Daily Current Affairs 20 June 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस आईआईटी संस्थान ने सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए रोबोट विकसित किया है?
जवाब - आईआईटी मद्रास


सवाल 2 - कौन सा देश पहली बार नाटो शिखर सम्मेलन में भाग लेगा?
जवाब - जापान


सवाल 3 - सरकार ने सीएपीएफ और असम राइफल्स भर्ती में अग्निवीरों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है?
जवाब - 10 प्रतिशत


सवाल 4 - जीएसटी परिषद की कौन सी बैठक 28 और 29 जून 2022 को श्रीनगर में आयोजित की जाएगी?
जवाब - 47वीं


सवाल 5 - हमजा आब्दी बर्रे को हाल ही में किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
जवाब - सोमालिया


सवाल 6 - जियो-बीपी और किसने "2030 तक क्लाइमेट ग्रुप की 100 प्रतिशत ईवी फ्लीट की ईवी 100 पहल" के समर्थन करने के लिए समझौता किया है??
जवाब - जोमैटो


सवाल 7 - 20 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
जवाब - विश्व शरणार्थी दिवस


सवाल 8 - किस देश के पश्चिमी तट से दूर उथले पानी में विश्व के सबसे बड़े जीवित पौधे की खोज की गई है?
जवाब - ऑस्ट्रेलिया


सवाल 9 - भारत का पहला केंद्रीकृत एसी रेलवे टर्मिनल किस शहर में शुरू किया गया है?
जवाब - बेंगलुरू


सवाल 10 - हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'फ्रूट्स' सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है?
जवाब - कर्नाटक