Daily Current Affairs 24 June 2022: देखें 24 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Daily Current Affairs 24 June 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs 24 June 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
सवाल 1 - अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब - 23 जून को
सवाल 2 - कौन सा देश "एशियाई साइक्लिंग चैम्पियनशिप 2022" में 27 पदक जीत कर शीर्ष पर रहा है?
जवाब - जपान
सवाल 3 - जारी की गई "ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022" में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब - वियना
सवाल 4 - हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में भारतीय दूतावास का उद्धाटन किया है?
जवाब - इथोपिया
सवाब 5 - किस देश के पत्रकार "दिमित्री मुराटोव" ने यूक्रेन के बच्चों की मदद के लिए अपना नोबेल शांति पुरस्कार बेचा है?
जवाब - रूस
सवाल 6 - केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहां ज्योतिर्गमय उत्सव का शुभारंभ किया है?
जवाब - नई दिल्ली
सवाल 7 - पूर्ण रूप से नवीनीकरण उर्जा चलित भारत का पहला हवाई अड्डा कौन सा बना है?
जवाब - दिल्ली हवाई अड्डा
सवाब 8 - "ल्यूमिनस पॉवर टेक्नोलॉजी" ने किसे अपना एमडी और सीईओ (MD & CEO) नियुक्त किया है?
जवाब - प्रीति बजाज
सवाब 9 - किस देश में जी-7 सम्मेलन 2022 (G-7 Summit 2022) का आयोजन किया जाएगा?
जवाब - जर्मनी
सवाल 10 - 26वीं सिंधु दर्शन यात्रा कहां शुरू हुई है?
जवाब - लेह