Daily Current Affairs 29 August 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - भारत में बनाए गए सबसे बड़े तरल हायड्रोजन टैंक को किस देश में भेजा गया है?
जवाब - दक्षिण कोरिया (South Korea) 



सवाल 2 - किस राज्य ने 'आउटलुक ट्रैवेलर अवॉर्ड्स 2022' का रजत पुरस्कार जीता है?
जवाब - तमिलनाडु 



सवाल 3 - भारत की "अमूर्त सांस्कृतिक विरासत" को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा के लिए किसने UNESCO के साथ साझेदारी की है?
जवाब - रॉयल एनफील्ड 



सवाल 4 - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के दवा उत्पादों के निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
जवाब - 146% 



सवाल 5 - Ecom Express ने सही अड्रेस (Address) की जानकारी के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?
जवाब - What3Words 



सवाल 6 - किसने "स्टॉकहोम विश्व जल सप्ताह 2022" में सरकार के 'अर्थ गंगा मॉडल' को बताया है?
जवाब - अशोक कुमार


 


सवाल 7 - प्रधानमंत्री मोदी ने कहां खादी उत्सव को संबोधित किया है?
जवाब - अहमदाबाद 



सवाल 8 - हाल ही में भारत के लिए 100 टी-20 मुकाबले खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी कौन बने हैं?
जवाब - विराट कोहली


 


सवाल 9 - DRDO ने पिनाका एक्सटेंडेड रेंज रॉकेट का सफल परीक्षण कहां किया है?
जवाब - पोखरण


 


सवाल 10 - किस कंपनी ने 2046 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य के लिए 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है?
जवाब - आईओसीएल (IOCL)