Daily Current Affairs 5 August 2022: देखें 5 अगस्त 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Daily Current Affairs 5 August 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs 5 August 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
सवाल 1 - किस राज्य ने 'Chief Minister Equal Education Relief, Assistance and Grant' (CHEERAG) योजना शुरू की है?
जवाब - हरियाणा
सवाल 2 - हाल ही में 'वोडाफोन आईडिया' (VI) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
जवाब - रविन्दर टक्कर
सवाल 3 - पेट्रोलियम सामानों की आपातकालीन आपूर्ति के लिए IOCL ने किस देश के साथ समझौता किया है?
जवाब - बांग्लादेश
सवाल 4 - किसने ऑयल इंडिया के CMD के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
जवाब - रंजीत रथ
सवाल 5 - तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक कहां शुरू हुई है?
जवाब - मुंबई
Daily Current Affairs 4 August 2022: देखें 4 अगस्त 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
सवाल 6 - किसने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली है?
जवाब - सुरेश एन पटेल
सवाल 7 - हाल ही में 'द लाइन' नामक दुनिया का पहला वर्टीकल शहर कहां स्थपित किया जाएगा?
जवाब - सऊदी अरब
सवाल 8 - किसने पैकेजों की डिलीवरी के लिए भारतीय रेलवे के साथ करार किया है?
जवाब - अमेजन (Amazon)
सवाल 9 - भारत और किस देश की नौसेना ने अटलांटिक महासागर में अभ्यास आयोजित किया है?
जवाब - फ्रांस
सवाल 10 - किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक 'डू डिफरेंट: द अनटोल्ड धोनी' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
जवाब - अमित सिन्हा और जॉय भट्टाचार्या