Daily Current Affairs 8th January 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
जवाब - प्राणेश एम. 


सवाल 2 - देश भर में महिलाओं को रोजगार देने के मामले में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है?
जवाब - चेन्नई


सवाल 3 - किसने अपनी किताब 'अम्बेडकर: ए लाइफ' का विमोचन किया है?
जवाब - शशि थरूर


सवाल 4 - कौन पहली बार फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस की मेजबानी कर रहा है?
जवाब - हैदराबाद


सवाल 5 - एशियाई प्रशांत डाक संघ के महासचिव के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
जवाब - डॉ विनय प्रकाश सिंह


सवाल 6 - कौन सा देश 'बॉइस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट' की मेजबानी करेगा?
जवाब - भारत


सवाल 7 - किस देश के फुटबॉल खिलाड़ी 'जियानलुका वियाली' का निधन हुआ है?
जवाब - इटली


सवाल 8 - 'बेली सस्पेंशन ब्रिज' का उद्घाटन किस प्रदेश में किया गया है?
जवाब - जम्मू कश्मीर


सवाल 9 - देश के पहले 'पर्पल फेस्ट' का आयोजन कहां किया जा रहा है?
जवाब - गोवा


सवाल 10 - किसने 'पुर्वोत्तर कृषि कुंभ 2023' का उद्घाटन किया है?
जवाब - नरेंद्र सिंह तोमर