Daily Current Affairs 9 September 2022: देखें 9 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Daily Current Affairs 9 September 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs 9 September 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
सवाल 1 - 'अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस' कब मनाया गया है?
जवाब - 08 सितंबर को
सवाल 2 - साल 2022 में किस देश के द्वारा सबसे ज्यादा भारतीय छात्रों को वीजा जारी किए गए है?
जवाब - अमेरिका
सवाल 3 - हाल ही में 14वां 'CII ग्लोबल मेडटेक समिट' कहां आयोजित हुआ है?
जवाब - नई दिल्ली
सवाल 4 - इंडिगो ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है?
जवाब - पीटर एल्बर्स
सवाल 5 - भारत के किन शहरों को 'यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज' में शामिल किया गया है?
जवाब - त्रिशूर, नीलांबुर और वारंगल
Daily Current Affairs 8 September 2022: देखें 8 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
सवाल 6 - COVID महामारी से निपटने के लिए नाक से लिए जाने वाले किस टीके को CDSCO ने मंजूरी दी है?
जवाब - CHAD-36
सवाल 7 - किस राज्य को संस्कृत के लिए 'सर्वश्रेष्ठ गंतव्य पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
जवाब - पश्चिम बंगाल
सवाल 8 - 'लोकनायक फाउंडेशन साहित्य पुरस्कार' किसे प्रदान किया गया है?
जवाब - तनिकेला भरणी
सवाल 9 - नासा ने किस ग्रह पर ऑक्सिजन की खोज की है?
जवाब - मंगल (Mars)
सवाल 10 - किस देश के राष्ट्रपति ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को 'तेजस' घोड़ा उपहार में दिया है?
जवाब - मंगोलिया