Trending Photos
Bride Groom Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के डुंगरवाली गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के दौरान दूल्हे ने अपनी रस्में छोड़कर एक चोर को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई. दरअसल, घुड़चढ़ी के समय दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला से एक चोर ने नोट खींच लिया और फरार हो गया. इस घटना के बाद दूल्हा चोर को पकड़ने के लिए बिना देर किए उसकी ओर दौड़ पड़ा और लोडर गाड़ी की खिड़की से चोर को पकड़ा और फिर गाड़ी रोककर उसकी पिटाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: यहां मिला 12000 साल पुराना अनोखा पत्थर, साइंटिस्ट ने बताई आखिर क्या है इसकी धाकड़ टेक्निक
दूल्हे के गले से नोट चोरी करके ले गया चोर
घटना उस समय हुई जब दूल्हा अपनी शादी की पारंपरिक रस्में निभा रहा था और उसकी बारात डुंगरवाली गांव के नेशनल हाईवे से गुजर रही थी. इसी बीच एक युवक ने दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला से एक नोट खींच लिया और दौड़ते हुए भागने लगा. यह देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए और एक चोर के भागने की घटना को देखकर दूल्हा बौखला गया.
नोटों की माला से एक नोट खींचकर भाग रहे चोर को पकड़ने के लिए रस्म छोड़कर चोर के पीछे दौड़ पड़ा दूल्हा...Video वायरल pic.twitter.com/xsOgMYHqG7
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) November 25, 2024
गुस्साए दूल्हे ने हीरो बनकर पकड़ा चोर
दूल्हा बिना किसी झिझक के अपनी रस्में छोड़कर चोर के पीछे दौड़ पड़ा. चोर ने भागते हुए एक लोडर गाड़ी में कूदकर उसे स्टार्ट किया और भागने की कोशिश की. लेकिन दूल्हे ने हार नहीं मानी और लोडर की खिड़की पर चढ़कर चोर को पकड़ लिया. इसके बाद बारातियों की मदद से चोर की बीच सड़क पर जमकर पिटाई की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दूल्हे और उसके साथियों को चोर की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दूल्हा चोर को लोडर से खींचकर बाहर निकालता हुआ नजर आ रहा है और उसके बाद बाराती चोर को बुरी तरह से पीट रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जर्मनी से इंजीनियरिंग करने वाला शख्स अब बेंगलुरू में भीख मांगने पर मजबूर, आखिर क्या है वजह?
इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों के बीच इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बन गया है. कुछ लोग दूल्हे के साहस की सराहना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग चोर को पीटने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दूल्हे के इस साहस को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.