Digital Skills: अगर आप भी डिजिटली स्किल्ड हैं या इस सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आसानी से इस सेक्टर में आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल कर सकते हैं. डिजिटल सेक्टर में लगातार आ रहे नौकरियों के अवसरों को देखते हुए युवाओं को इसमें करियर बनाना रोजगार का एक बेहतर ऑप्शन होगा. यहां हम आपको इस क्षेत्र से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये शार्ट टर्म कोर्स करके मिलेगी अच्छे पैकेज वाली जॉब मिलती है 
डिजिटल मार्केटिंग
वेब डेवलपमेंट
ग्राफ़िक डिज़ाइन
टैली एंड अकाउंटिंग
डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स


डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके इन पदों पर मिलेगी नौकरी 
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर 
सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
वेब डिजाइनर
ऐप डेवलपर 
कंटेट राइटर 
सर्च इंजिन मार्केटर 
इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर 
एसईओ एग्जीक्यूटिव
कनवर्जन रेट ऑप्टिमाइजर 


ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग में बनाएं करियर
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के अलावा आप कुछ क्रिएटिव करने में दिलचस्पी रखते हैं तो ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी करिअर बना सकते हैं. ग्रॉफिक डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आप वेबसाइट क्रिएटिव डिजाइन, एडवरटाइजिंग एजेंसी, पब्लिकेशन हाउस, कम्प्यूटर गेम्स, कॉर्पोरेट आइडेंडिटी जैसी कई जगहों पर आकर्षक सैलरी पैकेज वाली जॉब करने की योग्यता रखते हैं. 


एक सर्वे के मुताबिक साल 2022 में जुलाई से दिसंबर तक डिजिटल सेक्टर समेत विभिन्न क्षेत्रों में 59 प्रतिशत फ्रेशर्स ने एंट्री की. वहीं, एक अन्य सर्वे के मुताबिक जुलाई से दिसंबर 2023 में फ्रेशर्स के लिए 62 फीसदी ज्यादा भर्तियां आयोजित की जाएंगी. 


इन कारणों से बढ़ रही इस स्किल्स की डिमांड 
इंडस्ट्री में ऐसे प्रोफेशनल्स को आकर्षक सैलरी पर रखा जाता है. 
डिजिटली स्किल्ड लोगों की सबसे ज्यादा डिमांड मेट्रो सिटी में है. युवाओं को बड़े शहरों में जाकर काम करने का मौका मिलता है.
इन स्किल्स को सीखने के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नौकरी के ऑफर मिलते हैं. 
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद युवा बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते हैं.
इस सेक्टर में तेजी से हो रही ग्रोथ के कारण काम करने वाले कैंडिडेट्स की भारी डिमांड है, जिसके चलते फ्रेशर्स को आसानी से जॉब मिल जाती है. 
डिजिटल सेक्टर में हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता रहता है, जिससे वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं. 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं