ग्राफिक डिजाइन और डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं करियर, Digital Skills के बेसिक कोर्स बदल रहे युवाओं की किस्मत
Digital Skills: देश में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण के चलते युवाओं को शानदार करियर की बेहतर अपॉर्चुनिटी मिल रही है. इस क्षेत्र में डिजिटली स्किल्ड युवाओं के लिए नौकरियों की भरमार है. 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद शार्ट टर्म कोर्स करके शानदार करियर बना सकते हैं
Digital Skills: अगर आप भी डिजिटली स्किल्ड हैं या इस सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आसानी से इस सेक्टर में आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल कर सकते हैं. डिजिटल सेक्टर में लगातार आ रहे नौकरियों के अवसरों को देखते हुए युवाओं को इसमें करियर बनाना रोजगार का एक बेहतर ऑप्शन होगा. यहां हम आपको इस क्षेत्र से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं...
ये शार्ट टर्म कोर्स करके मिलेगी अच्छे पैकेज वाली जॉब मिलती है
डिजिटल मार्केटिंग
वेब डेवलपमेंट
ग्राफ़िक डिज़ाइन
टैली एंड अकाउंटिंग
डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके इन पदों पर मिलेगी नौकरी
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर
सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
वेब डिजाइनर
ऐप डेवलपर
कंटेट राइटर
सर्च इंजिन मार्केटर
इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर
एसईओ एग्जीक्यूटिव
कनवर्जन रेट ऑप्टिमाइजर
ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग में बनाएं करियर
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के अलावा आप कुछ क्रिएटिव करने में दिलचस्पी रखते हैं तो ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी करिअर बना सकते हैं. ग्रॉफिक डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आप वेबसाइट क्रिएटिव डिजाइन, एडवरटाइजिंग एजेंसी, पब्लिकेशन हाउस, कम्प्यूटर गेम्स, कॉर्पोरेट आइडेंडिटी जैसी कई जगहों पर आकर्षक सैलरी पैकेज वाली जॉब करने की योग्यता रखते हैं.
एक सर्वे के मुताबिक साल 2022 में जुलाई से दिसंबर तक डिजिटल सेक्टर समेत विभिन्न क्षेत्रों में 59 प्रतिशत फ्रेशर्स ने एंट्री की. वहीं, एक अन्य सर्वे के मुताबिक जुलाई से दिसंबर 2023 में फ्रेशर्स के लिए 62 फीसदी ज्यादा भर्तियां आयोजित की जाएंगी.
इन कारणों से बढ़ रही इस स्किल्स की डिमांड
इंडस्ट्री में ऐसे प्रोफेशनल्स को आकर्षक सैलरी पर रखा जाता है.
डिजिटली स्किल्ड लोगों की सबसे ज्यादा डिमांड मेट्रो सिटी में है. युवाओं को बड़े शहरों में जाकर काम करने का मौका मिलता है.
इन स्किल्स को सीखने के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नौकरी के ऑफर मिलते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद युवा बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते हैं.
इस सेक्टर में तेजी से हो रही ग्रोथ के कारण काम करने वाले कैंडिडेट्स की भारी डिमांड है, जिसके चलते फ्रेशर्स को आसानी से जॉब मिल जाती है.
डिजिटल सेक्टर में हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता रहता है, जिससे वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं