DU B.Ed एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आज नहीं होगा जारी, यहां देखें पूरी डिटेल
DU B.Ed Entrance Result 2022: DUET की परीक्षा 17 से 21 अक्टूबर तक और बीएड (B.Ed) की परीक्षा 18 अक्टूबर को तीन स्लॉट में आयोजित की गई थी.
DU B.Ed Entrance Result 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से आज डीयू बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 (DU B.Ed Entrance Test 2022) के परिणाम जारी करने की तारीख को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में डीयू द्वारा जल्द ही रिजल्ट जारी होने की तारीख घोषित की जाएगी. छात्रों डीयू की आधिकारिक वेबसाइट - uod.ac.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएड कोर्स में एडमिशन डीयूईटी (DUET) के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं, जिसका परिणाम आज घोषित किया गया है. DUET की परीक्षा 17 से 21 अक्टूबर तक और बीएड (B.Ed) की परीक्षा 18 अक्टूबर को तीन स्लॉट में आयोजित की गई थी.
प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट तैयार की जाएगी. परीक्षा दो घंटे की अवधि की थी. हर एक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएंगी, जिसके लिए एक अंक काटा जाएगा.
एक उम्मीदवार जिसने किसी भी स्ट्रीम से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की है, उसे बीएड प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति थी. वे छात्र जिन्होंने अपना पीजी पूरा कर लिया है और शिक्षक बनना चाहते हैं तो उनके पीजी स्कोरकार्ड में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.