नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 17 मई को सभी राज्यों के शिक्षा सचिव से वर्चअली कोरोना समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वे सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों से कोरोना के हालातों और ऑनलाइन एजुकेशन को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही वे 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कराने के संबंध में भी बातचीत करेंगे. इसके अलावा वे 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति' को संबंधित राज्यों में लागू करने को लेकर भी बातचीत करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की इस बैठक पर सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों की नजर रहेगी. ऐसा माना जा रहा है कि सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा मंत्री 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. 


मीडिया में कल ही खबर आई थीं कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है. इस पर अंतिम फैसला जल्द लिया जाएगा. हालांकि छात्रों में कन्फ्यूजन न हो इसलिए बोर्ड के अधिकारियों ने साफ कह दिया था कि अभी 12वीं की परीक्षा को स्थगित नहीं किया जा सकता है. 


आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कई राज्यों ने 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा पास करने का फैसला लिया है. वहीं, 12वीं की परीक्षाओं को भी आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया है. जिसकी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्री सीबीएसई 12वीं की परीक्षा को लेकर कोई बड़ा ऐलान 17 मई को कर सकते हैं. 


WATCH LIVE TV