Ericsson Scholarship 2021: इंजीनियरिंग छात्राओं को हर साल मिलेंगे 75,000 Rs, जानें योग्यता व Details
Ericsson Empowering Girl Scholarship Program for Engineering Students 2021: योजना के लिए पात्र व योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
नई दिल्लीः Ericsson Empowering Girl Scholarship Program for Engineering Students 2021: स्वीडन बेस्ड एरिक्सन कंपनी द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजनाएं चलाई जाती हैं. इंजीनियरिंग कर रहीं छात्राओं के लिए भी उनके द्वारा स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाया जा रहा है. योजना के तहत अप्लाई करने वालीं इंजीनियरिंग छात्राओं को कॉलेज व अन्य खर्चों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप (Ericsson Girl Scholarship 2021 Amount)
योजना के तहत अप्लाई करने वालीं इंजीनियरिंग की छात्राओं को हर साल 75,000 रुपये मिलेंगे.
योग्यता (Ericsson Girl Scholarship 2021 Eligibility)
छात्राएं भारत की नागरिक हो.
UGC द्वारा रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी से IT या CS स्ट्रीम से इंजीनियरिंग करने वालीं सेकंड ईयर की छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
फर्स्ट ईयर की सभी परीक्षाओं में अभ्यर्थी ने 6.5 GPA से ज्यादा या उसके समान स्कोर किया हो.
परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
Ericsson और Buddy4Study कंपनी के कार्यकर्ताओं के बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत (Ericsson Girl Scholarship 2021 Documents)
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
आईडी प्रूफ- आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र (Form 16A या सैलेरी स्लिप)
कॉलेज में एडमिशन का प्रमाण (कॉलेज/यूनिवर्सिटी ID)
मूल निवासी प्रमाण पत्र
इस शैक्षणिक सत्र की एडमिशन फीस रसीद.
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी या हस्ताक्षर किया हुआ कैंसल्ड चेक)
पिछली कक्षा की मार्कशीट/स्कोरशीट
इस तरह करें अप्लाई (Ericsson Girl Scholarship 2021 Official Website)
योजना के लिए पात्र व योग्य अभ्यर्थी ericsson.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
लास्ट डेट (Ericsson Girl Scholarship 2021 Last Date to Apply)
स्कॉलरशिप योजना के तहत 30 नवंबर 2021 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे.
WATCH LIVE TV