नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि टीवी की डिबेट बड़े-बड़े प्रवक्ता सामान्य से GK के सवाल पर फंस जाते हैं. देश की अर्थव्यवस्था से लेकर वैश्विक मामलों पर जिनकी राय लोग सुनते हैं, वे लोग भी बेसिक से सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं. दरअसल, हम ऐसे सवालों पर ध्यान देना छोड़ देते हैं. कई बार ऐसे ही सवाल इंटरव्यूज़ में भी पूछ लिए जाते है. चाहे वह जॉब इंटरव्यू हो या किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए हो रहा साक्षात्कार. हम इसके लिए तैयार रहना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ बहुत कॉमन से सवाल लाए हैं. आज के क्विज में जो सवाल पूछे जा रहे हैं, वो कक्षा 5वीं के स्तर के हैं. देखिए आप कितने सवालों को सही जवाब दे पाते हैं. 


सवाल: दुनिया का सबसे छोटा देश कौन-सा है?
जवाब: वैटिकन सिटी (क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किमी है और यहां की जनसंख्या भी 800 लोगों की है)


सवाल: भारत का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?
जवाब: गोवा ( इसका कुल क्षेत्रफल केवल 3,702 वर्ग किलोमीटर है)


सवाल: यूपी का पहला मुख्यमंत्री कौन था?
जवाब: गोविंद बल्लभ पंत ( कांग्रेस के नेता पंत, 26 जनवरी 1950 को मुख्यमंत्री बने थे.)


सवाल: भारत किस महाद्वीप में स्थित है?
जवाब: एशिया (दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप है.)


सवाल: आजाद हिंद फौज का गठन किसने किया था?
जवाब: रासबिहारी बोस (सुभाष चंद्र बोस के रेडियो पर किए गए एक आह्वान के बाद रासबिहारी बोस ने 4 जुलाई 1943 को 46 वर्षीय सुभाष को इसका नेतृत्व सौंप दिया. )