GK Quiz: मोहनजोदड़ो को और किस नाम से जाना जाता है? इतिहास में रखते हैं दिलचस्पी तो बताएं जवाब
GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उस अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.
Trending GK Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है.
इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.
सवाल- भारत के RBI गवर्नर कौन हैं?
जवाब- शक्तिकांता दास
सवाल- भारत में पहला फोन कब लॉन्च किया गया था?
जवाब- भारत में पहला फोन साल 1995 में लॉन्च किया गया था.
सवाल- तेजड़िया (Bull) और मंदड़िया (Bear) वाणिज्य के किस पहलू से संबंधित हैं?
जवाब- स्टॉक मार्केट
सवाल- कौन सा कर ऐसा है, जिससे कीमत में वृद्धि नहीं होती है?
जवाब- आय कर (Income Tax)
सवाल- 'फोर्थ एस्टेट' पद किसे संदर्भित करता है?
जवाब- 'फोर्थ एस्टेट' पद प्रेस को संदर्भित करता है.
सवाल- राज्य सभा को स्थायी सदन क्यों कहा जाता है?
जवाब- राज्य सभा को स्थायी सदन इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसे कभी भंग नहीं किया जा सकता है.
सवाल- भारत ने विश्व के किस राष्ट्र के संविधान से अपने मूल अधिकारों की संकल्पना ग्रहण की है?
जवाब- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
सवाल- मोहनजोदड़ो को अन्य किस एक नाम से भी जाना जाता है?
जवाब- मोहनजोदड़ो को 'माउंट ऑफ डेड'(मृतकों का टीला) के नाम से भी जाना जाता है. जांच-पड़ताल में वैज्ञानिकों ने पाया कि यहां हर गली, हर नगर में कंकाल ही कंकाल है, जिसके बाद से इस नगर को मौत का टीला भी कहा जाने लगा.