Video: ब्रिस्बेन में अनोखा विवाद...लाबुशेन पर चला सिराज का 'जादू', टीम इंडिया के काम आया गजब टोटका
Advertisement
trendingNow12559113

Video: ब्रिस्बेन में अनोखा विवाद...लाबुशेन पर चला सिराज का 'जादू', टीम इंडिया के काम आया गजब टोटका

Mohammed Siraj vs Marnus Labuschagne: मोहम्मद सिराज मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह छाए रहते हैं. एडिलेड टेस्ट में ट्रैविस हेड से भिड़ने के बाद वह भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में चर्चा के केंद्र में हैं. दोनों पर आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया था.

Video: ब्रिस्बेन में अनोखा विवाद...लाबुशेन पर चला सिराज का 'जादू', टीम इंडिया के काम आया गजब टोटका

Mohammed Siraj vs Marnus Labuschagne: मोहम्मद सिराज मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह छाए रहते हैं. एडिलेड टेस्ट में ट्रैविस हेड से भिड़ने के बाद वह भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में चर्चा के केंद्र में हैं. दोनों पर आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया था. इसके बावजूद सिराज ने अपनी आक्रामकता कम नहीं की है. वह ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन भी मैदान पर छाए रहे. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से उनकी नोंकझोंक मजेदार थी.

लाबुशेन और सिराज में बहस

ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के मजेदार वाकया देखने को मिला. सिराज ने अपना ओवर पूरा करने के बाद मार्नस लाबुशेन की तरफ कदम बढ़ाया और क्लासिक बेल स्विच ट्रिक का इस्तेमाल किया. यह कदम लाबुशेन को पसंद नहीं आया. उन्होंने सिराज से पूछताछ करने की कोशिश की. भारतीय खिलाड़ी ने उनकी बात नहीं मानी और अपनी फील्डिंग पोजीशन पर लौटने से पहले बेल्स को बदल दिया. इसके बाद शुभमन गिल सिराज की ओर बढ़े और अपने साथी के कंधों पर हाथ रखा, जबकि दोनों वापस चले गए.

ये भी पढ़ें: 'नैनों में सपना सपनों में सजना...', हरभजन सिंह को देखकर निकल गया विराट कोहली का डांस, वायरल Video

काम कर गया सिराज का टोटका

इस बीच लाबुशेन ने बेल्स को उसकी पहले जैसी स्थिति में वापस कर दिया, लेकिन सिराज का टोटका काम कर चुका था. अगले ओवर में नीतीश रेड्डी की गेंद पर लाबुशेन आउट हो गए. गेंद उनके बाहरी किनारे से टकराकर स्लिप में विराट कोहली के हाथों में चली गई. सिराज की हरकतों से लाबुशेन परेशान हो चुके थे और उनका ध्यान भंग हो गया था. इसका फायदा नीतीश रेड्डी को मिला और उन्होंने लाबुशेन को आउट कर दिया. लाबुशेन ने 55 गेंदों पर 12 रन बनाए.

 

 

ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ रिटायरमेंट...36 घंटे में तीसरे पाकिस्तानी प्लेयर ने लिया संन्यास, सबसे लंबे कद के क्रिकेटर ने चौंकाया

लाबुशेन और सिराज का प्रदर्शन

लाबुशेन के लिए यह सीरीज अब तक अच्छी नहीं रही है. वह सिर्फ एक बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं. वह पर्थ टेस्ट में 2 और 3 रन के स्कोर पर आउट हुए थे. उसके बाद एडिलेड में उन्होंने 64 रन बनाए थे. अब एक बार फिर से फेल हो गए. सिराज की बात करें तो उन्होंने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे. एडिलेड में उन्हें पहली पारी में 4 सफलता मिली थी. ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 15.2 ओवर की गेंदबाजी तक उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली.

Trending news