IIT BHU ने तोड़ा रिकॉर्ड, छात्रों ने हासिल किए 1.65 करोड़ तक के पैकेज, 1010 छात्रों को मिली जॉब
Advertisement
trendingNow12558885

IIT BHU ने तोड़ा रिकॉर्ड, छात्रों ने हासिल किए 1.65 करोड़ तक के पैकेज, 1010 छात्रों को मिली जॉब

IIT BHU Placement: आईआईटी बीएचयू ने इस साल प्लेसमेंट ड्राइव के पहले राउंड में जबरदस्त पैकेज हासिल किए हैं. पहले राउंड में 1010 छात्रों ने जॉब हासिल की, जिसमें छात्रों को 10 लाख रुपये से लेकर 1.65 करोड़ रुपये तक पैकेज मिले.

IIT BHU ने तोड़ा रिकॉर्ड, छात्रों ने हासिल किए 1.65 करोड़ तक के पैकेज, 1010 छात्रों को मिली जॉब

IIT BHU Placement 2024-25: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी), वाराणसी (IIT BHU) ने 2024-25 के प्लेसमेंट सीजन के पहले राउंड को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह प्लेसमेंट ड्राइव 30 नवंबर 2024 से शुरू होकर 12 दिसंबर 2024 तक चली. इस दौरान छात्रों को 10 लाख रुपये से लेकर 1.65 करोड़ रुपये तक के CTC (कंपनसेशन पैकेज) के ऑफर मिले.

प्लेसमेंट की डिटेल
- पहले राउंड में कुल 1010 ऑफर प्राप्त हुए, जिनमें प्री-फाइनल ईयर छात्रों के लिए 399 पेड इंटर्नशिप रोल्स शामिल थे.
- फाइनल ईयर छात्रों के लिए 262 PPO (प्री-प्लेसमेंट ऑफर) मिले.
- प्लेसमेंट प्रक्रिया में 289 कंपनियों और प्रोफाइल्स ने भाग लिया.

प्रमुख कंपनियां
गोल्डमैन सैक्स, उबर, गूगल, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), माइक्रोसॉफ्ट, ज़ेप्टो, एडोबी और सिस्को जैसी कंपनियों ने प्री-फाइनल ईयर छात्रों के लिए इंटर्नशिप ऑफर प्रदान की.

दूसरे राउंड की जानकारी
प्लेसमेंट सीजन का दूसरा राउंड जनवरी 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होकर 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा. इस राउंड में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कई कंपनियों के शामिल होने की उम्मीद है, जो छात्रों के लिए नए अवसर प्रदान करेगा.

ग्रेजुएट आउटकम डेटा
इंस्टीट्यूट 30 मई 2025 तक डिटेल्ड प्लेसमेंट डेटा जारी करेगा. इसमें नौकरी के ऑफर, विभिन्न इंडस्ट्री में प्लेसमेंट और अन्य प्रमुख आंकड़े शामिल होंगे. यह रिपोर्ट प्लेसमेंट सीजन की सफलता का समग्र विश्लेषण प्रदान करेगी.

IIT BHU का यह प्लेसमेंट सीजन छात्रों और कंपनियों के लिए बेहद सफल रहा है और अगले राउंड में और बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा रही है.

Trending news