Quiz: किस जगह में संडे को पिंक पैंट्स पहनना बैन है?
Current Affairs GK: अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
सवाल 1 - अमेरिका को आजादी कब मिली थी?
जवाब 1 - अमेरिका को आजादी 4 जुलाई 1776 को मिली थी.
सवाल 2 - दुनिया का सबसे ईमानदार देश कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे ईमानदार देश न्यूजीलैंड है.
सवाल 3 - कौन सी जगह मूंछों वाले मर्दों का महिलाओं को किस करना गैरकानूनी है?
जवाब 3 - नेवाडा के यूरेका में मूंछों वाले मर्दों का महिलाओं को किस करना गैरकानूनी है.
सवाल 4 - किस जगह में संडे को पिंक पैंट्स पहनना बैन है?
जवाब 4 - ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में रविवार को दिन के वक्त सुर्ख पिंक पैंट्स पहनने पर पाबंदी है.
सवाल 5 - किस देश में पुरुषों को रात को 10 बजे के बाद रिलेक्स करना गैरकानूनी है?
जवाब 5 - स्विटजरलैंड में रात 10 बजे के बाद पुरुषों का खड़े होकर रिलैक्स करना गैरकानूनी कहा गया है.
सवाल 6 - कौन सी जगह किसी मर्द की तस्वीर के सामने औरतों का कपड़े पहनना गैरकानूनी है?
जवाब 6 - ओहियो के ऑक्सफोर्ड में किसी मर्द की तस्वीर के सामने औरतों का कपड़े पहनना गैरकानूनी है.
सवाल 7 - किस जगह एक ही टब में दो बच्चों को स्नान कराना गैरकानूनी है?
जवाब 7 - लॉस एंजिल्स में एक ही टब में दो बच्चों को स्नान कराना गैरकानूनी है.
सवाल 8 - कौन सी जगह व्हाइट वेडिंग गाउन में दूसरी बार महिलाओं के शादी करने पर मनाही है?
जवाब 8 - अर्कन्सास में व्हाइट वेडिंग गाउन में दूसरी बार महिलाओं के शादी करने पर मनाही है.