Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 1 - नॉर्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है.


सवाल 2 - दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब 2 - दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है.


सवाल 3 - भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी?
जवाब 3 - भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.


सवाल 4 - किस नदी को "राजस्थान की जीवन रेखा" कहा जाता है?
जवाब 4 - चम्बल नदी "राजस्थान की जीवन रेखा" कहा जाता है.


सवाल 5 - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब 5 - काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.


सवाल 6 - केले का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 6 - केले का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.


सवाल 7 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब 7 - शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.


सवाल 8 - आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?
जवाब 8 - आग बरसाने वाला पेड़ मलेशिया और अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है.


सवाल 9 - बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्‍या कहलाती है?
जवाब 9 - बरगद की शाखाओं से जड़े निकलकर हवा में लटकती हैं और बढ़ते हुए धरती के भीतर घुस जाती हैं एंव स्तंभ बन जाती हैं. इन जड़ों को बरोह या प्राप जड़ कहते हैं.