Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 -  सबसे बड़ा राष्ट्रगान किस देश का है ?
जवाब 1 -  सबसे बड़ा राष्ट्रीय गान ग्रीस का है.


सवाल 2 - कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है ?
जवाब 2 - चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.


सवाल 3 - ब्लैक बर्ड किस पक्षी को कहा जाता है ?
जवाब 3 - बुलबुल को ब्लैक बर्ड कहा जाता है.


सवाल 4 -  भारत के किस राज्य में गरीबों की संख्या सबसे ज्यादा है ?
जवाब 4 -  ओडिशा में गरीबों की संख्या सबसे ज्यादा है.


सवाल 5 - मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है ?
जवाब 5 - मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.


सवाल 6 - रोजाना मूंगफली चबाने से क्या तेजी से बढ़ता है ?
जवाब 6 - रोजाना मूंगफली चबाने से याददाश्त तेजी से बढ़ती है.


सवाल 7 - नीम की दातुन से मुंह धोने से कौन सी बीमारी ठीक होती है ?
जवाब 7 -  नीम की दातुन से मुंह धोने से शुगर ठीक होती है.


सवाल 8 - कौन सा फल फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है ?
जवाब 8 - तरबूज फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है.


सवाल 9 - भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है ?
जवाब 9 - भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है.