Current Affairs: पढ़ाई के साथ साथ जनरल नॉलेज भी एक ऐसा सब्जेक्ट है जो लगातार चलता रहता है. इसमें से भी कई बार एग्जाम्स में अलग अलग तरह से सवाल पूछ लिए जाते हैं. ऐसा नहीं है कि आप केवल कंपटीटिव एग्जाम देने जाएंगे तभी आपसे सवाल पूछे जाएंगे. अगर आप अपने स्कूल कॉलेज के डिबेट में भी हिस्सा लेंगे तो भी यह आपके लिए काफी मददगार साबित हो  सकती है. जनरल नॉलेज ही एक ऐसा विषय है जिसमें सभी सब्जेक्ट शामिल होते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - FM रेडियो बंद करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाब 1 - FM रेडियो बंद करने वाला पहला देश नॉर्वे है.


सवाल 2 - मूली किस रोग को ठीक करता है?
जवाब 2 - मूली शुगर को ठीक करता है.


सवाल 3 - भारत की राष्ट्रीय सब्जी कौन सी है?
जवाब 3 - कद्दू हमारे देश की राष्ट्रीय सब्जी है.


सवाल 4 - ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी सांप नहीं है?
जवाब 4 - न्यूजीलैंड ही वो देश है जहां एक भी सांप नहीं है.


सवाल 5 - जितना ज्यादा मैं बढूंगा, उतना ही कम आप देख पाओगे बताओ ऐसा क्या है?
जवाब 5 - इसका जवाब अंधेरा है, क्योंकि अंधेरा जितना ज्यादा बढ़ेगा दिखाई देना उतना ही कम हो जाएगा.


सवाल 6 - एक आदमी ने दूसरे से पूछ- कितने बज रहे हैं जवाब मिला- सुई के ऊपर सुई है, और जितने बजने वाले हैं.उतने बजने में उतने ही मिनट बाकी हैं, तो बताओ घड़ी में क्या टाइम हुआ हैं?
जवाब 6 - इसका जवाब है नौ बजकर 50 मिनट (9:50), यदि हम सुई को सुई के लगभग ऊपर नौ बजकर पचास मिनट पर रखते है तो कितने बजने वाले हैं तो आप कहेंगे की दस और मिनट कितना बाकि है तो आप कहेंगे की दस यही तो हमारा सवाल था की जितने बजने वाले हैं उतने ही मिनट बाकी हैं.