Quiz: कौन हैं वो लोग जो दूध को खट्टा करके पीते हैं?
GK Ke Sawal: जनरल नॉलेज में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.
सवाल 1 - किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट टेंपरेचर बराबर होता है?
जवाब 1 - - 40°C तापमान पर, सेल्सियस और फारेनहाइट बराबर होते हैं.
सवाल 2 - कौन सी वो दो तारीख हैं जिनको दिन और रात बराबर होते हैं?
जवाब 2 - 23 सितंबर और 21 मार्च को दिन और रात बराबर होते हैं.
सवाल 3 - कौन से दिन धरती और सूरज के बीच की दूरी सबसे कम होती है?
जवाब 3 - 3 जनवरी को धरती और सूरज के बीच की दूरी सबसे कम होती है.
सवाल 4 - किस देश का हर नागरिक सैनिक है?
जवाब 4 - इजराइल का हर नागरिक सैनिक है.
सवाल 5 - एशिया का एंट्री गेट कौन सा देश माना जाता है?
जवाब 5 - तुर्की को एशिया का प्रवेश द्वार कहा जाता है.
सवाल 6 - सबसे जहरीला फल बीज कौन सा है?
जवाब 6 - जेट्रोफा फल के बीजों में बहुत जहरीला टॉक्साल्ब्यूमिन कर्सिन होता है, और केवल तीन बीज मनुष्यों के लिए घातक हो सकते हैं.
सवाल 7 - कौन हैं वो लोग जो दूध को खट्टा करके पीते हैं?
जवाब 7 - ये खिरगीज जनजाति के लोग हैं. खिरगीज मध्य एशिया में बसने वाली जनजाति है. खिरगीज लोगों का जीवन घास के मैदानों पर निर्भर है.
सवाल 8 - पिग्मी कहां के आदिम शिकारी और भोजन इकट्ठा करने वाले लोग हैं?
जवाब 8 - पिग्मी मध्य अफ्रीका के आदिम शिकारी और भोजन इकट्ठा करने वाले लोग हैं.