MP Congress Meeting: मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन भी सीनियर नेताओं की बैठक से दूरी की चर्चा सियासी गलियारों में बनी हुई है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दूसरे दिन भी सियासी हलचल देखी गई. क्योंकि आज भी कई बड़े नेता बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी को लेकर भी चर्चाएं चलती रही. दरअसल, बैठक की शुरुआत से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी मंच पर लगी हुई थी, लेकिन बाद में उनकी कुर्सी को हटा लिया गया. ऐसे में लगातार दूसरे दिन बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नहीं पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में जमकर कयासबाजी हो रही है. एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी बनने के बाद यह पहली बैठक हुई है.
नेता प्रतिपक्ष समेत यह नेता नहीं पहुंचे
दरअसल, एमपी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर प्रदेश में सियासत जारी है. क्योंकि पार्टी के कई सीनियर नेता लगातार दूसरे दिन भी बैठक में नहीं पहुंचे, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत पूर्व सीएम कमलनाथ-दिग्विजय सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, अजय सिंह राहुल और गोविंद सिंह जैसे सीनियर नेता बैठक में नहीं थे. जबकि यह बैठक पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के फैसलों को लेकर हुई थी, जिसमें यह सभी नेता शामिल हैं. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भावुक अंदाज में कहा कि हम सभी को मिलकर काम करना है और अपनी जिम्मेदारी निभानी है. हालांकि बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह समेत कई सीनियर विधायक शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ेंः विजयपुर और बुधनी उपचुनाव की काउंटिंग से पहले EC पहुंची कांग्रेस, मानी जाए 11 मांगें
बीजेपी में शामिल नेताओं की वापसी नहीं होगी
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की बैठक में यह भी तय हुआ है कि जो नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए थे, अब उनकी कांग्रेस में वापसी नहीं करवाई जाएगी. यह फैसला कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन ही हुआ था, जबकि आज भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं तक यह बात पहुंचाई जानी है और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करना है. इसके अलावा किस पदाधिकारी को क्या जिम्मेदारी देना है, इस पर भी बैठक में चर्चा हुई है. जिसमें नए उपाध्यक्षों और महासचिवों को संभागों के हिसाब से जिम्मेदारियां दी जाएगी. जिसके बाद जिला और ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारियां बांटी जाएगी.
कांग्रेस ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाली मतगणना को लेकर भी रणनीति बनाई है. जीतू पटवारी ने दोनों सीटों पर कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ खड़े रहने के निर्देश दिए हैं. पार्टी ने हर राउंड को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है. बता दें कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर यानि कल होने वाली है.
ये भी पढ़ेंः MP में अस्थाई जेल से छूटने के बाद फिर हिरासत में लिए गए BJP MLA, यह है पूरा मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!