Career in Tourism: अगर आपका सपना है पूरी दुनिया में घूमकर नई-नई जगह देखने का तो इस क्षेत्र में आप बेहतर करियर भी बना सकते हैं. इससे आपका देश-दुनिया घूमने का सपना तो पूरा होगा ही और आप अच्छा-खासा पैसा भी कमा सकते हैं. ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में अपार संभावनाएं है. दुनिया के ज्यादातर देशों की इकोनॉमी को बढ़ाने में टूरिज्म एक अहम भूमिका निभाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना महामारी बीतने के बाद से इस क्षेत्र ने एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में आप इस फील्ड में उतरकर मोटा पैसा कमा सकते हैं. इसमें करियर बनाने के लिए आप  टूरिज्म के क्षेत्र उपलब्ध विभिन्न डिप्लोमा/डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.


किसी भी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जरूरी है उसकी बारीकी सीखकर खुद को एक्सप्लोर करना. आप इस क्षेत्र में कई कोर्स हैं, जिन्हें करके आप ऐसा कर सकते हैं. इसमें बैचलर्स, मास्टर्स, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट सभी तरह के कोर्स अवेलेबल हैं. 


प्रमुख कोर्स
सर्टिफिकेट इन ट्रेवल मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट कोर्स इन टूरिस्ट गाइड
डिप्लोमा इन ट्रैवल मैनेजमेंट एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन
बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज
बैचलर इन ट्रैवल एन्ड टूरिज्म (बीए/बीएससी)
एमए इन टूरिज्म मैनेजमेंट
एमबीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट


टॉप संस्थान
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, ग्वालियर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, नई दिल्ली
इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड एविएशन मैनेजमेंट, मुंबई
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, हरियाणा
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, यूपी


बहुत पैसा है इस फील्ड में
कोर्स करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिलती है. आप किसी एयरलाइंस या होटल के साथ भी काम कर सकते हैं. शुरू में आपको 15 से 20 हजार रुपये महीने सैलरी मिलती है. अनुभव बढ़ने के साथ ही आप महीने के लाखों रुपये तक कमा सकेंगे. वहीं, कई कंपनियां विदेशी मेहमानों को देश भ्रमण कराने के लिए लोगों को हायर करती हैं. साथ ही भविष्य में आप खुद की टूर एन्ड ट्रैवल की एजेंसी भी शुरू कर सकते हैं.