Patna News: जदयू ऑफिस के बाहर ग्राम रक्षा दल का प्रदर्शन, सीएम आवास का रास्ता बंद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2525009

Patna News: जदयू ऑफिस के बाहर ग्राम रक्षा दल का प्रदर्शन, सीएम आवास का रास्ता बंद

Patna Latest News: ग्राम रक्षा दल के सदस्य लगातार नीतीश सरकार से स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर वे अपनी आवाजें बुलंद कर रहे हैं. इसका नाम मुख्य रूप से बिहार राज्य दलपती और ग्राम रक्षा दल भी है. 

जदयू ऑफिस के बाहर ग्राम रक्षा दल का प्रदर्शन

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में 22 नवंबर, 2024 दिन शुक्रवार सुबह सुबह अपनी मांग को लेकर ग्राम रक्षा दल ने प्रदर्शन किया. जदयू प्रदेश कार्यालय का ग्राम रक्षा दल ने घेराव किया. ग्राम रक्षा दल के प्रदर्शनकारी शुक्रवार की सुबह प्रदर्शन करने के लिए जदयू दफ्तर पहुंच गये और घेराव करने की कोशिश करने लगे, लेकिन इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया. ग्राम रक्षा दल के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम हाउस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही हज भवन की तरफ से आने वाले रास्तों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गये हैं.

ग्राम रक्षा दल के सदस्य बड़ी संख्या में गर्दनीबाग धरनास्थल से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सीएम आवास के चारों तरफ के रास्तों को बंद कर दिया गया है. सीएम आवास की तरफ सामान्य गाड़ियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका नाम पुलिस मित्र भी रखा था. बहाली के समय ग्राम रक्षा दल को वर्दी भी दी गई थी, लेकिन मानदेय मात्र 4000 रुपए दिए गए थे, उसके बाद मानदेय बढ़ोतरी नहीं की गईं. इन लोगों का काम ग्राम में हो रहे अपराधों को थाना अध्यक्ष को सूचना देना है. 

यह भी पढ़ें:खौफ में मुजफ्फरपुर के लोग! सड़क पर खून के धब्बे और मिले 5 शव, पुलिस भी परेशान

ग्राम रक्षा दल के कर्मियों की माने तो उनका जोखिम भरा काम है. वे सूचना देते हैं और थाना प्रभारी मैनेज कर देते हैं, जिसके बाद विवाद हो जाता है. उसके बाद भी इन्हें मात्र 4000 रुपये मिलते हैं. ग्राम रक्षा दल को मानदेय बढ़ाने समेत 11 सूत्री मांग को लेकर के कई बार इन लोगों ने हंगामे भी किए हैं. पटना के गर्दनीबाग में धरने भी दिए हैं. वहीं, पटना के आर ब्लॉक पर पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए तमाम ग्राम रक्षा दलों को हटाया.

रिपोर्ट: शिवम

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव ने आखिर क्यों तोड़ा 'पलंग सागवान के?' जानिए आम्रपाली दुबे से कनेक्शन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news