Quiz: इंसान की एक आंख का वजन कितना होता है?
GK Question: यहां हम जीके की बात कर रहे हैं. मतलब जनरल नॉलेज के ऐसे सवाल जो आपसे किसी भी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं और आपको फुल मार्क्स दिला सकते हैं.
GK Quiz in Hindi: जब स्कूलिंग के बाद बाद हायर स्टडीज या फिर 10वीं 12वीं के बाद नौकरी की बात आती है तो हमें सबसे पहले यही लगता है कि ऐसा क्या करें जिससे हमारे नौकरी या फिर अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन के चांसेज बढ़ जाएं. तो आज हम आपको उसी की तैयारी के लिए कुछ पॉइंट्स बता रहे हैं. यहां हम जीके की बात कर रहे हैं. मतलब जनरल नॉलेज के ऐसे सवाल जो आपसे किसी भी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं और आपको फुल मार्क्स दिला सकते हैं.
सवाल: भारत में चांदी का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?
जवाब: भारत में चांदी का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य राजस्थान है.
सवाल: कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब: कंगारू रेट पानी पीते ही मर जाता है.
सवाल: सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग किस देश में हुआ था?
जवाब: सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग अमेरिका में हुआ था.
सवाल: हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम क्या hai ?
जवाब: हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम Rashmi है.
सवाल: किस जीव की आंखें नहीं होती हैं?
जवाब: केंचुआ की आंखें नहीं होती हैं.
सवाल: किस देश में पांच सूर्य दिखाई देते हैं?
जवाब: चीन में पांच सूर्य दिखाई देते हैं.
सवाल: इंसान की एक आंख का वजन कितना होता है?
जवाब: इंसान की एक आंख का वजन 8 ग्राम होता है.
सवाल: गिर राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है ?
जवाब: गिर राष्ट्रीय पार्क गुजरात में है.
सवाल: कौन सी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?
जवाब: कोसी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है.
सवाल: गंगा किस जगह पर जा कर गिरती है?
जवाब: गंगा बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है.