नई दिल्ली: सीबीएसई (CBSE) व कई राज्य बोर्ड (State Boards) ने 2021 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं (Board Exams 2021) का शेड्यूल जारी कर दिया है. देशभर के ज्यादातर स्कूलों में इस समय बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Exams 2021) या प्री बोर्ड परीक्षाएं (Pre Board Exams 2021) चल रही हैं और छात्र आगामी परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटे हुए हैं. इस शैक्षणिक सत्र (Academic Session) में घर से पढ़ाई करने के कारण छात्र एग्जाम्स को लेकर काफी नर्वस हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी परीक्षा को लेकर बेचैनी महसूस कर रहे हैं या अपनी तैयारी से संतुष्ट नहीं हैं तो जानिए कुछ ऐसे स्टडी टिप्स (Board Exams Preparation Tips), जिनकी मदद से आप 15 दिन से 1 महीने में अपनी तैयारी को दुरुस्त कर सकते हैं.


कम समय में कैसे करें परीक्षा की तैयारी


देखा जाए तो परीक्षा की तैयारी के लिए साल भर का समय बहुत होता है और बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2021) में बैठने वाले छात्रों का तो पूरा टाइमटेबल ही बदला हुआ होता है. लेकिन अगर किन्हीं कारणों से आप ठीक तरीके से पढ़ाई नहीं कर पाए थे या अगर आपको लग रहा है कि बोर्ड परीक्षा 2021 (Board Exams 2021) के हिसाब से आपकी तैयारी पूरी नहीं है तो इन स्टडी टिप्स (Study Tips) से आपको काफी मदद मिल सकती है.


दरअसल, परीक्षा से कुछ समय पहले हार्ड वर्क (Hard Work) के साथ ही स्मार्ट वर्क (Smart Work) की अहमियत को समझना भी बहत जरूरी है. इन्हें आजमाकर आप कम समय में भी परीक्षा की बेस्ट तैयारी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2021: इस तारीख से शुरू हो जाएगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, Panchayat Chunav की वजह से हुई देरी


VIDEO



सिलेबस और पिछले साल के प्रश्न पत्रों से करें तैयारी


किसी भी सब्जेक्ट (Subject) के बोर्ड एग्जाम (Board Exam) की तैयारी शुरू करने से पहले आप उस सब्जेक्ट के Latest Syllabus और Previous Years' Papers देख लें. इस दौरान आप इन प्रमुख चीजों पर गौर जरूर करें-


1. किस चैप्टर (Chapter) से सबसे ज्यादा सवाल पूछे गए
2. किन कॉन्सेप्ट्स (Concepts) से लगभग हर साल सवाल पूछे गए थे
3. किस चैप्टर से सबसे कम सवाल पूछे गए
4. किस चैप्टर से सरल सवाल पूछे गए और किससे कठिन


इस रिसर्च से आपको यह समझ आ जाएगा कि किस विषय का कौन सा चैप्टर Board Exam के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. ज्यादा वेटेज (Weightage) वाले चैप्टर्स को पहले तैयार करें.


यह भी पढ़ें- छोटी उम्र में बड़ा कमाल! 13 साल की Tanishka को BA में मिला एडमिशन, 12 की उम्र में 12वीं पास का रिकॉर्ड


पहले तैयार करें शॉर्ट आंसर्स


किसी भी चैप्टर को तैयार करते समय आप 1 Mark या 2 Marks वाले प्रश्नों (Short Answers) को पहले तैयार कर लें. इस तरह से आप बेसिक कॉन्सेप्ट (Basic Concepts) को अच्छी तरह से समझ जाएंगे और आपको बड़े प्रश्नों को तैयार करने में भी मदद मिलेगी. इस तरीके से आप Board Exam का पूरा सिलेबस (Board Exam Syllabus) काफी तेजी से कवर कर सकते हैं. ये प्रश्न आपको Previous Years' Papers या फिर Question Bank में आसानी से मिल जाएंगे.


कैसे याद करें लॉन्ग आंसर्स


पुराने प्रश्न पत्र (Previous Years’ Papers) देखकर आप समझ जाएंगे कि बोर्ड एग्जाम में कौन से प्रश्न (Questions) बार-बार पूछे गए हैं और किनके जवाब (Answers) काफी बड़े होते हैं. ऐसे सवालों के जवाब तैयार करना बहुत जरूरी होता है. बोर्ड में इन Questions के पूछे जाने की संभावना काफी ज्यादा रहती है. इन्हें तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप बड़े Answer को छोटे-छोटे Points में डिवाइड कर लें और फिर हर पॉइंट को लिख कर याद करें.


बड़े से बड़े Answer को भी अगर आप 5 बार लिख कर याद करेंगे तो वह आपको जरूर याद हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- Einstein IQ: बेमिसाल है 11 साल के इस बच्चे का IQ लेवल, 5वीं में देगा 10वीं बोर्ड की परीक्षा


याद करने के साथ रिवीजन भी जरूरी


बोर्ड परीक्षा (Board Exams) की तैयारी में रिवीजन (Revision) का रोल बहुत अहम होता है. आप चाहे जितना भी पढ़ लें लेकिन अगर आपने समय-समय पर उसका Revision नहीं किया तो आप उसे भूल भी सकते हैं. बोर्ड एग्जाम की बेहतर तैयारी के लिए विषयों का रिवीजन (Revision) करना बहुत जरूरी है. इसलिए जितना भी पढ़ें, उसे समय-समय पर दोहराते रहें. इससे आपको एग्जाम से एक दिन पहले Revision करने में भी दिक्कत नहीं होगी.


यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2021: बोर्ड परीक्षा में मिलने वाले Reading Time में ही सॉल्व कर लेंगे आधा पेपर, ऐसे करें Time Management


मॉडल पेपर या गेस पेपर से तैयारी करना न भूलें


बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है. भले ही आपने पूरा सिलेबस अच्छी तरह से पढ़ा हो पर अगर आप लिखकर प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो शायद एग्जाम के समय पूरा पेपर हल न कर पाएं. इसलिए बोर्ड एग्जाम की बेहतर तैयारी के लिए मॉडल पेपर (Model Papers) या गेस पेपर (Guess Papers) से नियमित तौर पर प्रैक्टिस करें.


मॉडल पेपर (Model Papers) या गेस पेपर (Guess Papers) हल करने से न सिर्फ आपकी राइटिंग स्पीड (Writing Speed) बढ़ेगी, बल्कि Board Exams के लिए कुछ Important Concepts के बारे में भी पता चल जाएगा.


शिक्षा से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें